Balrampur News: डीएम एसपी ने मेधावियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

Balrampur News: सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मेधावियों को सम्मान डीएम पवन अग्रवाल एवं एसपी विकास कुमार ने खूद अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Radheshyam Mishra
Published on: 2 May 2025 8:18 PM IST
Balrampur News
X

Balrampur News (Image From Social Media)

Balrampur News: बलरामपुर ने यूपी माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से उल्लेखनीय प्रर्दशन किया है। जिला का हाई स्कूल में 12 तथा इंटरमीडिएट में 11 स्थान मिला है यह प्रदर्शन गत साल की तुलना में बेहतर है । शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में टॉपर रहे 10 मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मेधावियों को सम्मान डीएम पवन अग्रवाल एवं एसपी विकास कुमार ने खूद अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुल आनंद ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया गया। इंटर मीडिया की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में उपस्थित दर्ज की गई। परीक्षकों की फोटो प्रयोगशाला में लेकर सत्यापित की गई और अंक जिओफेसिंग प्रणाली के तहत परिषद के पोर्टल पर अपलोड किया गया। बताया कि हाईस्कूल में कुल 20,823 छात्रों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 19,823 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 18,360 छात्र उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.09 रहा है। जबकि इंटर मीडियट में कुल 15,343 छात्रों ने पंजीकरण कराया।14,754 छात्र परीक्षा दिए। जिसमें 12,754 छात्र सफल रहे हैं। इंटरमीडिएट का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.57 रहा है।


इस दौरान टाप टेन में राजकीय इंटर कॉलेज गैसडी के अरशद वारसी तथा युवराज सिंह यादव सहित सभी मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ,एडिशनल एसपी जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


बता दें कि बता दें कि बलरामपुर हाईस्कूल की टॉप टेन में प्रीति सिंह-कन्या इंटर काॅलेज हरैया सतघरवा--94.17।विश्वास पटेल-श्रीसद्गुरु शिक्षा निकेतन रमनगरा लालपुर--93.83।अरशद वारसी खान-राजकीय इंटर कॉलेज गैसड़ी--93.50।अनामिका मिश्रा-बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज--93.50।मनोज कुमार मौर्या--राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहजौरा--93.50।अंश दूबे--स्कालर्स एकाडमी इंटर कॉलेज उतरौला--93.33।गिरजेंद्र पटेल--बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज--93.00।अमरनाथ शुक्ला--बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज--92.83।युवराज सिंह यादव--राजकीय इंटर काॅलेज गैसड़ी--92.50।कोमल--एसवीपीजी इंटर कॉलेज गलिबापुर--92.50।अनामिका कसौधन--बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज--92.50।गोल्डी गुप्ता--स्कालर्स एकाडमी इंटर कॉलेज उतरौला--92.17।दिव्यांशी शुक्ला--बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज--92.00।मो. तबिश--हाजी शब्बीर हसन इंटर कॉलेज पचपेड़वा--92.00।असन्या जायसवाल--बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर काॅलेज-91.83।मलिक शोएब--पंडित राम दुलारे इंटर कॉलेज घुघुलपुर--91.83 प्रतिशत अंक पाकर टाप टेन में शामिल रहे हैं।इसी तरह से इंटरमीडिएट के टॉप टेन में दिव्यांस तिवारी--एमवाई उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला--91.00।जैनब खान--सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज बलरामपुर--91.00।शशि पांडेय--बीपीएस आईसी रेहरा बाजार--90.40।आदर्श उपाध्याय--सुंदरदास रामलाल इंटर कॉलेज--90.20।शिवांगी कौशल--एसएस आरटी चौधरी जीआईसी बनघुसरा--90.00।प्रिंसी उपाध्याय--बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज--89.80।अमरजीत मिश्रा--एमवाई उस्मानी इंटर काॅलेज उतरौला--89.20।लकी दूबे--सुंदरदास रामलाल इंटर कॉलेज--88.80।फातिमा--जामिया बैतुल उलूम इंटर कॉलेज धर्मपुर--88.60।अंकित कुमार कसौधन--बीआर कन्या इंटर कॉलेज धंधरा बलरामपुर-88.20।हर्ष पांडेय-ईशावास्यम इंटर कॉलेज तुलसीपुर-88.20।प्रभात कुमार कैराती-बीआर कन्या इंटर कॉलेज धंधरा--88.00 प्रतिशत अंक पाकर टाप टेन में स्थान बनाने में सफल रहे हैं। लगभग सभी टापर ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरू जनों और कड़ी और नियमित मेहनत को दिया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story