Balrampur में जीएसटी चोर गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

बिहार से बिना ई-वे बिल लोड होकर आते थे स्क्रैप से भरे ट्रक, फर्जी इनवॉइस के जरिए करोड़ों की कर चोरी

Pawan Tiwari
Published on: 25 Oct 2025 5:45 PM IST
Balrampur News
X

Balrampur News (Image from Social Media)

Balrampur News: जनपद के कोतवाली नगर पुलिस टीम ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए जीएसटी चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच फर्जी इनवॉइस और बिना ई-वे बिल के माध्यम से स्क्रैप की ढुलाई कर करोड़ों रुपये की कर चोरी कर रहा था।

राज्य कर अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा, सचल दल गोंडा द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि 18 मई 2025 को उतरौला रोड स्थित जियो पेट्रोल पंप के पास जांच के दौरान दो ट्रक पकड़े गए थे। ये दोनों ट्रक बिना ई-वे बिल के मिक्स ओल्ड आयरन स्क्रैप का परिवहन कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि दोनों वाहनों के चालक और स्वामी एक ही व्यक्ति हैं। माल बिहार राज्य के अलग-अलग स्थानों से लोड किया गया बताया गया था, जबकि जांच में दोनों ट्रकों का सप्लायर “रघु ट्रेडिंग सेंटर” (मालिक – बैठू पुत्र मनीराम, निवासी सीतापुर) और प्राप्तकर्ता फर्म “ग्लोबल इंटरप्राइजेज” (मालिक – सोनू पुत्र राम सिंह, निवासी बहराइच) पाई गई।

ट्रकों में लदे स्क्रैप का वास्तविक वजन इनवॉइस में दर्ज वजन से अधिक निकला, जो स्पष्ट रूप से टैक्स चोरी और संगठित आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या 132/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मोहम्मद मारूफ सहित चार अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सर्विलांस की मदद से शनिवार को मुजफ्फरनगर निवासी अभियुक्त मो. इमरान अली पुत्र मो. मकसूद अली को गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में इमरान ने खुलासा किया कि उसका गिरोह बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से स्क्रैप बिना ई-वे बिल और फर्जी इनवॉइस के जरिए मुजफ्फरनगर और पंजाब तक पहुंचाता था। ट्रक पास कराने के लिए गिरोह के सदस्य जीएसटी विभाग के कुछ अधिकारियों से मिलीभगत कर लेते थे।

एक ट्रक में औसतन 15–18 टन स्क्रैप लोड कर रोजाना 15–20 ट्रक पास कराए जाते थे। अब तक गिरोह द्वारा करीब 2 हजार ट्रकों को अवैध रूप से पास कराने की जानकारी सामने आई है। पुलिस अन्य फरार सदस्यों की तलाश कर रही है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!