Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने चोरी की दो बड़ी घटनाओं का किया खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार

Balrampur News: बलरामपुर में दो बड़ी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश, पुलिस ने वांछित आरोपी मो. अनीस उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया

Shashi kant gautam
Published on: 8 Sept 2025 4:58 PM IST
Balrampur police reveal two major incidents of theft, arrest vicious thief
X

बलरामपुर पुलिस ने चोरी की दो बड़ी घटनाओं का किया खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर जनपद की कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की दो बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से चोरी गया सामान भी बरामद किया गया है।

21 अगस्त 2025 को वादी ज्ञान प्रकाश गुप्ता निवासी मोहल्ला भगवतीगंज ने तहरीर दी थी कि अज्ञात चोर उनके घर में घुसकर दो तिजोरियों से करीब 25 हजार रुपये नगद और चांदी का सिक्का चुरा ले गया। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक शिवलखन सिंह को सौंपी गई थी।

इसी तरह 31 अगस्त को आकाश श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला तुलसीपार्क ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर उनके घर की अलमारी से चांदी की पायल, चैन, कंगन और 20 हजार रुपये नकद चुरा ले गया। इतना ही नहीं, वादी की मकान मालकिन के घर से भी चोर चांदी के गिलास, प्लेट, सिक्के, पांच घड़ियां और नगदी लेकर फरार हो गया।

8 सितम्बर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नहर बालागंज रोड, गढ़ियापुर के पास से वांछित अभियुक्त को दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान मो0 अनीस उर्फ गोलू पुत्र मो0 मुख्तार निवासी मोहल्ला सराय फाटक घसियारा थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई।

चोरी किया गया सामान हुआ बरामद

तलाशी लेने पर उसके पास से तीन सिक्के सफेद धातु और एक जोड़ी चांदी की पायल बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त से पूछताछ में अन्य घटनाओं के खुलासे की संभावना है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!