Balrampur News: एबीवीपी बलरामपुर ने सरदार पटेल जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी 4.0’ का आयोजन किया

Balrampur News: बलरामपुर में सरदार पटेल जयंती पर एबीवीपी ने ‘रन फॉर यूनिटी 4.0’ हॉफ मैराथन आयोजित की, सैकड़ों धावकों ने एकता का संदेश दिया।

Pawan Tiwari
Published on: 31 Oct 2025 4:33 PM IST
Balrampur News: एबीवीपी बलरामपुर ने सरदार पटेल जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी 4.0’ का आयोजन किया
X

Balrampur News

Balrampur News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बलरामपुर द्वारा भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी 4.0 हॉफ मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलके पीजी कॉलेज के दक्षिणी गेट से हुआ। धावक शारदा पब्लिक स्कूल तक दौड़ने के बाद यू-टर्न लेकर पुनः कॉलेज गेट पर लौटे।

मुख्य अतिथि प्रो. जे.पी. पांडेय सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तीन श्रेणियों—सीनियर बालक, सीनियर बालिका और जूनियर वर्ग—में विभाजित इस प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया।सीनियर बालक वर्ग में वीरेंद्र यादव ने प्रथम, विकास यादव ने द्वितीय और मिंटू यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया।सीनियर बालिका वर्ग में दिव्यांशी वर्मा प्रथम, आकांक्षा सिंह द्वितीय और पूजा यादव तृतीय रहीं।जूनियर वर्ग में पहलवान प्रथम, आयुष तिवारी द्वितीय और शिवम तिवारी तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में जिला सह प्रमुख अनुज सिंह, नगर अध्यक्ष अरुण कुमार, नगर मंत्री कीर्ति उपाध्याय, डॉ. वसंत कुमार, डॉ. भानु प्रताप, डॉ. के.के. सिंह, जिला संयोजक अनुराग, जिला सह संयोजक युवराज, खेलो भारत आयाम के नगर संयोजक विशाल पटेल, सौरभ मिश्रा, प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक जयशंकर मिश्रा, विवेक, पूर्व कार्यकर्ता कुशाग्र सिंह सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।दौड़ में शामिल प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का नारा लगाते हुए सरदार पटेल के एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति और उत्साह का माहौल रहा।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!