TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर में युवक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर देश विरोधी पोस्ट किया, गिरफ्तार
Balrampur News: मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद सागीर निवासी निब्कौनी कोतवाली बलरामपुर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल MR-Asif Rainy-01 से देश विरोधी पोस्ट किया गया है।
Balrampur News
Balrampur News: बलरामपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टृग्राम अकाउंट पर पाकिस्तान जिंदाबाद और I love my pakistan का वीडियो पोस्ट किया। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उसने सीज फायर के बाद गत 13 मई को पोस्ट किया था। बताया जा रहा है कि कोतवाली पुलिस उपनिरीक्षक सभाजीत को यह जानकारी तब मिली जब वह हमराह साथियों के साथ क्षेत्र पर भ्रमण शील रहे हैं। बताया गया कि मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद सागीर निवासी निब्कौनी कोतवाली बलरामपुर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल MR-Asif Rainy-01 से देश विरोधी पोस्ट किया गया है।
लगाने वाला युवक गिरफ्तार होते ही ऐसा ढीला हुआ कि सुर ही बदल गए। पुलिस की गिरफ्त में रोता और पाकिस्तान मुर्दाबाद कहते नजर आया। उसका यह वीडियो खुद पुलिस ने जारी किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बलरामपुर के गांव निब्कौनी निवासी मोहम्मद आसिफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें कुछ युवक पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते दिख रहे हैं। यह वीडियो पाकिस्तान का है, जिससे लोगों में आक्रोश फैला और उसे एक्स पर पोस्ट करके पुलिस से शिकायत की गई। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। जेल जाने के दौरान आसिफ को अपनी गलती का अहसास हुआ और वह रोते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गया।
पुलिस ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि साइबर सेल की टीम सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार नजर रख रही है। आपत्तिजनक कंटेंट डालने वालों पर रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। माहौल बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।कहा कि उसके इस पोस्ट से क्षेत्र के लोगों को आहत होना पड़ा है और लोगों में आक्रोश भी है। उन्होंने आम जन से अपील किया है कि सोशल मीडिया युग में कोई पोस्ट करने से पहले सोच विचार कर करे जिससे किसी को दुःख न पहुंचे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge