Banda News: मुठभेड़ में बदमाश जख्मी, लूट के 40 हजार रुपए, असलहा और बाइक बरामद

Banda News: तमंचे से पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली बदमाश का पैर वेध गई। घायल बदमाश को दबोच कर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

Om Tiwari
Published on: 9 May 2025 7:24 PM IST
X

Banda News: बैंकों के आसपास चक्कर लगा रहे बदमाश ने पुलिसिया घेरेबंदी देख मोर्चा संभाल लिया। तमंचे से पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली बदमाश का पैर वेध गई। घायल बदमाश को दबोच कर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। चित्रकूट जिले के मानिकपुर निवासी बदमाश से लूट के तकरीबन 41 हजार रुपए समेत तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है। थाना अतर्रा, फतेहगंज व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

SP पलाश बंसल बोले- सटीक सूचना पर की गई घेराबंदी

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया, आज शुक्रवार को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति अतर्रा कस्बे में बाइक से बैंकों के इर्द-गिर्द चक्कर लगा रहा है। पुलिस ने फौरन उसकी घेराबंदी की। घिरता देख संदिग्ध ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायर किया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। पैर में गोली लगने से संदिग्ध घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच कर अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से बीते बुधवार को अतर्रा निवासी मार्तण्ड सिंह से लूटे गए 50 हजार रुपयों में करीब 41 हजार रुपए समेत तमंचा, कारतूस और पल्सर बाइक बरामद हुए हैं।

फतेहगंज और अतर्रा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

बंसल ने बताया, मुठभेड़ में दबोचा गया बदमाश चित्रकूट जिले के मानिकपुर निवासी रामबाबू पुत्र परशा पर चित्रकूट समेत मध्यप्रदेश के सतना आदि जिलों में लूट, हत्या, चोरी, गुंडा एक्ट और एनडीपीएस के करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया, बदमाश को दबोचने वाली पुलिस टीम में फतेहगंज थाना प्रभारी ऋषिदेव सिंह, एसओजी प्रभारी और अतर्रा थाना प्रभारी मय टीम शामिल रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज व क्षेत्राधिकारी अतर्रा प्रवीण कुमार यादव के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई हुई।

गौरतलब है कि सात मी को कस्बा अतर्रा के रहने वाले मार्तण्ड सिंह पुत्र रैपाल सिंह के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा 50 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना अतर्रा पर मामला दर्ज करते हुए अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में आज पुलिस ने सूचना मिलने पर कार्रवाई की।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story