Banda News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी बालिका समृद्धि योजना, DM के आदेश पर विभागीय बाबू और डाकपाल के विरुद्ध मुकदमा

Banda News: जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय ने बताया, बाल विकास परियोजना अंतर्गत 2006-07, 2007-08 और 2008-09 में बालिका समृद्धि योजना के तहत 397 बालिकाओं को तिंदवारी इकाई से 1000 रुपए के राष्ट्रीय बचत पत्र निर्गत हुए थे।

Om Tiwari
Published on: 3 May 2025 9:47 PM IST
Corruption in Balika Samriddhi Yojana, case against departmental babu and postman over DMs order
X

बालिका समृद्धि योजना में भ्रष्टाचार, DM के आदेश पर विभागीय बाबू और डाकपाल के विरुद्ध मुकदमा (Photo- Social Media)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बालिका समृद्धि योजना के तहत 397 बालिकाओं के राष्ट्रीय बचत पत्रों का भुगतान हड़पने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिलाधिकारी जे. रीभा ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उनके आदेश पर तिंदवारी के बाल विकास परियोजना अधिकारी ने विभाग के प्रधान सहायक विनोद श्रीवास्तव और तिंदवारी डाकघर के उप डाकपाल ओमप्रकाश के विरुद्ध मामले की FIR दर्ज कराई है।

397 बालिकाओं के राष्ट्रीय बचत पत्रों के भुगतान में खेला

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय ने बताया, बाल विकास परियोजना अंतर्गत 2006-07, 2007-08 और 2008-09 में बालिका समृद्धि योजना के तहत 397 बालिकाओं को तिंदवारी इकाई से 1000 रुपए के राष्ट्रीय बचत पत्र निर्गत हुए थे। बचत पत्रों का भुगतान 18 वर्ष उम्र होने पर बालिकाओं के खाते में होना था। इधर, 18 वर्ष की होने पर अनेक बालिकाओं ने भुगतान के बाबत तिंदवारी में बाल विकास परियोजना विभाग और डाकघर में संपर्क साधा। बालिकाएं यह जानकर हक्का बक्का रह गईं कि उनका भुगतान हो चुका है।



प्रधान सहायक और उप डाकपाल निकले शातिर खिलाड़ी

पांडेय ने बताया, शिकायतें सामने आने पर जिलाधिकारी श्रीमती रीभा ने सत्यापन कराया। पता चला, किसी भी बालिका को बचत पत्र का भुगतान नहीं हुआ है। बल्कि बाल विकास परियोजना के प्रधान सहायक विनोद श्रीवास्तव और तिंदवारी के उप डाकपाल ओमप्रकाश ने मिलीभगत कर सारा भुगतान हजम किया है। यह स्पष्ट होने पर उत्तर प्रदेश के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशक ने प्रधान सहायक विनोद को निलंबित कर जांच के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी J. रीभा के आदेश पर दोनों के खिलाफ मुकदमा

इधर, जांच समिति ने मामले की आर्थिक शाखा से जांच की संस्तुति कर आख्या जिलाधिकारी श्रीमती रीभा को सौंपी है। श्रीमती रीभा ने बीते 14 अप्रैल को प्रधान सहायक विनोद श्रीवास्तव और उप डाकपाल ओमप्रकाश के विरुद्ध FIR कराने के आदेश दिए थे। आदेश की रोशनी में तिंदवारी के बाल विकास परियोजना अधिकारी ने दोनों के विरुद्ध तिंदवारी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पांडेय के मुताबिक, अग्रिम कार्यवाही भी प्रस्तावित की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story