Raebareli News: वक़्फ़ सुधार जन जागरण अभियान: मंत्री राकेश सचान ने दूर की भ्रांतियां, बताया बिल का सच

Raebareli News: मंत्री राकेश सचान ने स्पष्ट किया कि यह पहली बार नहीं है जब वक़्फ़ बिल में संशोधन किया जा रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों ने भी समय-समय पर इसमें संशोधन किए हैं।

Narendra Singh
Published on: 3 May 2025 3:16 PM IST
Rakesh Sachan
X

मंत्री राकेश सचान  (photo: social media ) 

Raebareli News: उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने आज रायबरेली के अटल भवन में "वक़्फ़ सुधार जन जागरण अभियान" के तहत प्रबुद्ध जनों से संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मुस्लिम और सर्व समाज के लोगों को संबोधित करते हुए वक़्फ़ बिल में धनशोधन के विषय में विस्तार से बताया।

मंत्री सचान ने स्पष्ट किया कि यह पहली बार नहीं है जब वक़्फ़ बिल में संशोधन किया जा रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों ने भी समय-समय पर इसमें संशोधन किए हैं। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मोदी सरकार द्वारा किए गए संशोधन को लेकर मुसलमानों में दुष्प्रचार कर रहे हैं, जिससे तरह-तरह की भ्रांतियां उत्पन्न हो रही हैं। इन भ्रांतियों को दूर करने और बिल के विषय में तथ्यात्मक जानकारी देने के उद्देश्य से प्रदेश की योगी सरकार तीन दिवसीय "वक़्फ़ जन जागरण कार्यक्रम" चला रही है।

उन्होंने नागरिक संशोधन बिल (CAA) का भी जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष ने मुसलमानों को यह कहकर भ्रमित किया था कि उन्हें देश से निकाल दिया जाएगा, लेकिन आज तक ऐसा कोई उदाहरण सामने नहीं आया है। उन्होंने विपक्ष पर मुस्लिम समाज को अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भ्रमित करने का आरोप लगाया।

गरीब मुसलमानों को हक दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

लखनऊ से आए अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष अशरफ हुसैन फारुकी ने कहा कि इस बिल का विरोध वही मुस्लिम कर रहे हैं जो वक़्फ़ संपत्ति का नाजायज उपयोग कर गरीब मुसलमानों और उनके बच्चों का हक मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कुरान के खिलाफ और अन्याय है। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा किए गए संशोधन को गरीब मुसलमानों को उनका हक दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जिसे गरीब मुस्लिम जनता भलीभांति समझ रही है और बिल संशोधन के पक्ष में है।

मंत्री राकेश सचान का बयान: "विपक्ष अपना उल्लू सीधा करने के लिए मुस्लिम समाज को भ्रमित कर रहा है। योगी सरकार ने वक़्फ़ बिल की सही जानकारी जनता तक पहुंचाई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story