TRENDING TAGS :
Banda News: नई तकनीक से तैयार टमाटर, मूली, गोभी भी वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनने में सहायक, 'पर ब्लाक वन क्राप' पर फोकस
Banda News: नई तकनीकों से तैयार टमाटर, फूलगोभी, प्याज, हरी मटर और मूली प्रदेश से बाहर बेचने से उत्पादों का मूल्य संवर्धन होगा और किसानों की आय दोगुनी हो सकेगी।
मचान विधि से उगाएं सब्जियां, ड्रैगन फ्रूट का उगाहें बेहतर दाम (photo: social media )
Banda News: उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य का उल्लेख कर चित्रकूटधाम मंडल के उद्यान उप निदेशक विनय यादव ने हार्टीकल्चर आधारित वैज्ञानिक तरीके अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, नई तकनीकों से तैयार टमाटर, फूलगोभी, प्याज, हरी मटर और मूली प्रदेश से बाहर बेचने से उत्पादों का मूल्य संवर्धन होगा और किसानों की आय दोगुनी हो सकेगी।
मचान विधि से उगाएं सब्जियां, ड्रैगन फ्रूट का उगाहें बेहतर दाम
मंडलीय उप निदेशक यादव मंगलवार को बांदा के कृषि विज्ञान में आयोजित 'पर ब्लाक वन क्राप' कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए किसानों को संबोधित कर रहे थे। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. सुभाष सिंह ने करेला, लौकी और तरोई आदि मचान विधि से उगाने की सलाह दी। ड्रैगन फ्रूट की खेती भी बताई। पैदावार में वृद्धि कर बाजार में बेहतर दाम लेने पर जोर दिया। उन्होंने किसानों से कटिंग, ग्राप्टिंग व बडिंग आदि हार्टीकल्चर तकनीकी प्रशिक्षण के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र में पंजीकरण कराने का आवाहन भी किया।
इंटरक्रापिंग से बागवानी और फसलों में समन्वय कर बढ़ाएं आमदनी
डा. श्याम सिंह ने किसानों को मौसम आधारित खेती की सलाह दी। ख्याति प्राप्त प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह ने औद्यानिक खेती के अनुभव साझा किए। जिला उद्यान अधिकारी केशवराव चौधरी ने विभागीय योजनाओं से अवगत कराया। कहा, इंटरक्रापिंग से बागवानी और फसलों का समन्वय कर आमदनी में इजाफा किया जा सकता है। कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय के सहायक अध्यापक डा. विजेंद्र कुमार सिंह, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक इखबिंद कुमार, अपर सांख्यिकी अधिकारी शिवेंद्र सिंह बघेल और उद्यान निरीक्षक नवनीत त्रिपाठी समेत दिग्विजय सिंह, अरुण कुमार और अर्जुन आदि उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!