TRENDING TAGS :
Banda News: बांदा के 31 इंटर कॉलेजों में अहिल्याबाई स्मृति अभियान की धूम, रंगोली और संगोष्ठियों से छात्राओं ने किया लोक माता को याद
Banda News: लोक माता अहिल्याबाई होलकर स्मृति अभियान के तहत सोमवार को बांदा जिले के 31 इंटरमीडिएट कॉलेजों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
Banda News: लोक माता अहिल्याबाई होलकर स्मृति अभियान के तहत सोमवार को बांदा जिले के 31 इंटरमीडिएट कॉलेजों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से रंगोली प्रतियोगिताएं, अहिल्याबाई के जीवन और कार्यों पर व्याख्यान, और प्रेरणादायक संगोष्ठियां शामिल रहीं। इन आयोजनों के माध्यम से छात्राओं को अहिल्याबाई होलकर के बहुआयामी व्यक्तित्व और उनके देश के प्रति समर्पण भाव से परिचित कराया गया।
अभियान के संयोजक डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी ने इस पहल के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मकसद छात्राओं को लोक माता अहिल्याबाई की रचनात्मकता और उनके अद्वितीय योगदान से अवगत कराना है। उन्होंने बताया कि आर्यकन्या इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जैसे प्रमुख संस्थानों में भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत और स्वयं उन्होंने (डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी) ने शिरकत की। इस दौरान छात्राओं ने अहिल्याबाई के जीवन दर्शन और उनके द्वारा किए गए लोक कल्याणकारी कार्यों को सुंदर और प्रेरणादायक रंगोलियों के माध्यम से जीवंत किया। वक्ताओं ने अहिल्याबाई के प्रेरणादायक संस्मरण सुनाकर सभी को उनके उच्च आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. त्रिपाठी ने यह भी जानकारी दी कि इस स्मृति अभियान के तहत मंगलवार को भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिससे अधिक से अधिक छात्राओं को लोक माता के विचारों और आदर्शों से जुड़ने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा के कई अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे, जिनमें अमित सेठ भोलू, अभिलाषा मिश्रा, श्यामबाबू पाल और नीलू राजपूत आदि शामिल थे, जिन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
समर कैंप में नन्हे मुन्नों की मस्ती बनी आकर्षण का केंद्र
वहीं, भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल में सोमवार को दो दिवसीय समर कैंप का आगाज हुआ, जिसका पहला दिन नन्हे बच्चों की मौज-मस्ती के नाम रहा। समर कैंप में वाटर रोलर और पैडल बोट बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे, जहां उन्होंने खूब आनंद लिया। इसके अतिरिक्त, कैंप में शामिल किशोरों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें आर्चरी (तीरंदाजी) और फुटबॉल जैसे खेलों में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
स्कूल की निदेशक संध्या कुशवाहा ने इस समर कैंप की उपयोगिता पर जोर देते हुए कहा कि विद्यालय का प्रयास है कि यह कैंप बच्चों के लिए न केवल मनोरंजक हो, बल्कि उनके व्यक्तिगत विकास में भी सहायक सिद्ध हो। स्कूल के चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा भी इस अवसर पर मौजूद रहे और उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे वे नई चीजें सीखते हैं, अन्वेषण करते हैं और अपनी दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम होते हैं। श्रीमती कुशवाहा ने शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान को भी रेखांकित किया, जिन्होंने समर कैंप को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग दिया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge