TRENDING TAGS :
Banda News: एसपी पलाश की अगुवाई में 2 आतंकी ढेर!, डीएम जे. रीभा की मौजूदगी में सिविल डिफेंस माकड्रिल का आयोजन
Banda News: मंडलीय अस्पताल परिसर में बम विस्फोट की आभासी घटना पर काबू पाने, दो हमलावरों को ढेर करने और घायलों को उपचार मुहैया कराने में जिस कौशल का समग्रता से प्रदर्शन हुआ, वह सराहा गया।
डीएम जे. रीभा की मौजूदगी में सिविल डिफेंस माकड्रिल का आयोजन (photo: social media )
Banda News: बुधवार सुबह लोगों को पता चला, पहलगाम में कायराना हरकत का हिसाब भारत ने पाक में 9 टारगेट पर मिसाइल स्ट्राइक कर चुकता किया है। लोग गर्व से भरे नजर आए, लेकिन दोपहर में सिविल डिफेंस माकड्रिल ने लोगों को अलग से गुदगुदाया। मंडलीय अस्पताल परिसर में बम विस्फोट की आभासी घटना पर काबू पाने, दो हमलावरों को ढेर करने और घायलों को उपचार मुहैया कराने में जिस कौशल का समग्रता से प्रदर्शन हुआ, वह सराहा गया।
आभासी बम विस्फोट क्रिएट कर आपदा से निपटने का अभ्यास
डीएम जे. रीभा की मौजूदगी में आयोजित सिविल डिफेंस माकड्रिल की अगुवाई नवागंतुक एसपी पलाश बंसल ने की। आभासी घटना का जो दृश्य क्रिएट हुआ उसके मुताबिक, पुलिस को मंडलीय अस्पताल परिसर में दोपहर 12.10 पर बम विस्फोट की सूचना मिली। तत्काल बम डिस्पोजल, फायर सर्विस और चिकित्सा सेवा टीमें मौके पर पहुंचीं। विस्फोट से लगी आग नियंत्रित करते हुए 9 घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा कर उपचार मुहैया कराया गया।
एंटी टेररिस्ट, बम निरोधक, आर्टिलरी, फायर और आकस्मिक चिकित्सा दस्तों का शानदार प्रदर्शन
इस बीच सर्च आपरेशन के दौरान पुलिस ने दो हमलावरों को मार गिराया। आपरेशन में एंटी टेररिस्ट स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, आर्टिलरी टीम, फायर सर्विस और आकस्मिक चिकित्सा सेवा आदि विंगों ने शानदार प्रदर्शन किया। एएसपी शिवराज आदि सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!