Banda News: विवाद के बीच सिर में पत्थर मारकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा, दोनों पक्षों ने दी तहरीर

Banda News: नसेनी गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग जगदेव दरवाजा साफ कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी संदीप और प्रदीप से उलझ गए। मारपीट होने लगी। इसी बीच एक युवक ने बुजुर्ग के सिर पर पत्थर दे मारा और भाग खड़े हुए।

Om Tiwari
Published on: 5 May 2025 10:39 PM IST
Elderly man killed by stoning in head in dispute between two parties
X

दो पक्षों के विवाद में सिर में पत्थर मारकर बुजुर्ग की हत्या (Photo- Newstrack)

Banda News: नरैनी कोतवाली के नसेनी गांव में दो पक्षों के विवाद ने बुजुर्ग की जान ले ली। सिर में पत्थर के प्रहार से मरणासन्न हुए बुजुर्ग ने उपचार न मिलने से दम तोड़ दिया। मृतक की बहू सरोज ने गांव के ही आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। दूसरे पक्ष ने भी चार लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है।

दरवाजा साफ करने के दौरान बुजुर्ग से उलझे पड़ोसी युवकों ने किया प्रहार

नसेनी गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग जगदेव दरवाजा साफ कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी संदीप और प्रदीप से उलझ गए। मारपीट होने लगी। इसी बीच एक युवक ने बुजुर्ग के सिर पर पत्थर दे मारा और भाग खड़े हुए। इधर मरणासन्न हुए जगदेव को नरैनी सीएचसी ले जाया गया। डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। बेटे वीरेंद्र ने बताया, रविवार होने से कोई पुलिस कर्मी मरणासन्न जगदेव मेडिकल कालेज ले जाने को तैयार नहीं हुआ। कागज बनाने में समय जाया किया। मजबूरन बुरी तरह घायल पिता को घर ले जाना पड़ा। आज सुबह ई-रिक्शा से नरैनी ले जाते समय जगदेव ने दम तोड़ दिया।

पुलिस की कथित लापरवाही से उपचार के अभाव ने घायल को मौत के मुंह में धकेला

वीरेंद्र का कहना है, जमीन को लेकर बुद्ध विलास से अनबन है।नरैनी कोतवाली और तहसील दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र धूल फांकते रहे। जिम्मेदारों ने गौर फ़रमाया होता तो शायद पिता जगदेव की जान न जाती।मृतक की बहू सरोज ने आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। बुद्ध विलास की पत्नी शोभा ने भी चार लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है।

आबकारी निरीक्षक की स्कार्पियो ने ली टैंपो चालक की जान, पत्नी समेत निरीक्षक भी जख्मी

जिला आबकारी निरीक्षक की स्कार्पियो की टक्कर से टैंपो चालक की मौत हो गई। टैंपो से टक्कर के बाद स्कार्पियो के पेड़ से टकराने से आबकारी निरीक्षक और उनकी पत्नी जख्मी हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। चिल्ला थाने का पलरा गांव निवासी 35 अखिलेश वर्मा चिल्ला से टैंपो लेकर वापस पलरा आ रहा था।

सहूरपुर मोड़ के पास जिला आबकारी निरीक्षक की स्कार्पियो से टक्कर हो गई। टक्कर से नीचे गिरे अखिलेश की कुचलकर मौत हो गई। आनियंत्रित स्कार्पियो पेड़ से टकरा गई। आबकारी निरीक्षक धर्मेद्र सिंह और उनकी पत्नी घायल हो गए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story