Banda News: दूल्हे का वाहन पलटा, किशोरी की मौत, मातम में बदलीं विवाह की खुशियां

Banda News: बांदा के मवई गांव से सोमवार देर शाम हमीरपुर के पचखुरा गांव के लिए बारात रवाना हुई थी। दूल्हे का वाहन पैलानी चालक की नशेबाजी और लापरवाही से दूल्हे का वाहन हादसे का शिकार हो गया।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 6 May 2025 12:06 PM IST (Updated on: 6 May 2025 12:35 PM IST)
Banda News
X

Banda News

Banda News: चालक के मोबाइल से उलझने में चौपहिया वाहन पलटने के साथ शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूल्हा समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को बांदा लाकर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

बांदा के मवई से हमीरपुर के पचखुरा जा रही थी बारात, पपरेंदा के पास हुआ हादसा

बांदा के मवई गांव से सोमवार देर शाम हमीरपुर के पचखुरा गांव के लिए बारात रवाना हुई थी। दूल्हे का वाहन पैलानी चालक की नशेबाजी और लापरवाही से दूल्हे का वाहन हादसे का शिकार हो गया। वाहन पलटने से दूल्हे की भतीजी प्रियंका ने दम तोड़ दिया। दूल्हा समेत पांच लोगों को चोटें आई हैं। इसी के साथ जहां मंगलगीत गूंज रहे थे, वहां मातम पसर गया है।

CO सिटी राजीव प्रताप बोले- अनियंत्रित वाहन का खाईं में पलटना बना दुर्घटना का सबब

सीओ सिटी राजीव प्रताप ने बताया, सोमवार रात बारात लेकर जा रही डिजायर कार अनियंत्रित होकर खाईं में पलटने से एक लड़की की मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के बीच सभी की हालत स्थिर बताई गई है।

बाइक सवार पिता पुत्र को रास्ता रोककर मारपीट के साथ छीन ली 40 हजार रुपए की नकदी

एक अन्य घटना में बाइक सवार पिता पुत्र को रोककर कुछ लोगों ने मारपीट की और करीब 40 हजार रुपए छीनकर रफूचक्कर हो गए। अतर्रा थाना क्षेत्र में लोधौरा का रामखेलावन यादव बेटे अंशु के साथ फतेहगंज से खोवा खरीदने के बाद बाइक से वापस लौट रहा था। केवटन पुरवा के पास चार लोगों ने रास्ता रोक लिया। गाली गलौज कर मारपीट की और 40 हजार रुपए छीन कर भाग निकले। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस छानबीन कर रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story