TRENDING TAGS :
Banda News: द्रवित किए रहा पोस्टमार्टम हाउस का नजारा, गूंजता रहा 7 शवों के परिजनों का करुण क्रंदन
Banda News: सड़क हादसों में तीन मौतों पर बांदा और आगरा के परिजनों की हिचकियां रह-रहकर जारी रहीं। हत्या का शिकार हुए युवक के शव का भी पोस्टमार्टम हुआ।
Banda News
Banda News: रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में गुरुवार देर शाम पोस्टमार्टम हाउस का नजारा सभी को द्रवित किए रहा। 7 लाशों के पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों का करुण क्रंदन ध्यान खींचता रहा। अलग-अलग घटनाओं 10 बरस की बेटी और 14 वर्षीय बेटे का सुसाइड चर्चा का केंद्र रहा। सड़क हादसों में तीन मौतों पर बांदा और आगरा के परिजनों की हिचकियां रह-रहकर जारी रहीं। हत्या का शिकार हुए युवक के शव का भी पोस्टमार्टम हुआ।
परिजनों के लिए पहेली बना 10 बरस की बेटी और 14 वर्षीय बेटे का फांसी लगाना
बदौसा थाने के पौहार गांव अंतर्गत खैरी पुरवा में 10 बरस की नंदिनी की आत्महत्या से परिजन हतप्रभ दिखे। रोते हुए बताया, बागेन नदी के किनारे आम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। उसने ऐसा क्या किया, वे नहीं जानते। जबकि गिरवा थाने के माधवपुर में 14 वर्षीय दीपक के फांसी लगाकर सुसाइड करने से उसके परिजनों का भी कमोवेश यही हाल है। उन्हें भी समझ नहीं आ रहा कि दीपक ने ऐसा क्यों किया।
ट्रक से कुचलने, टायर फटने, ट्रैक्टर पलटने और ट्रेन से गिरने से 4 मौतें
बांदा-फतेहपुर मार्ग में तिंदवारी थानांतर्गत चंदौखी के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बेंदा निवासी 20 वर्षीय सुमित की मौत हो गई। 19 साल का रोहित जख्मी है। तिंदवारी के पास ही ट्रक में टायर लगाते समय हादसा हुआ। टायर फटा और धमाके में आगरा के सूबे पुरवा निवासी ट्रक चालक 40 वर्षीय प्रदीप की मौत हो गई। बबेरू इलाके में ट्रैक्टर पलटने से कायल गांव के 19 वर्षीय अखिलेश ने ट्राली से दबकर दम तोड़ दिया। क्योंटरा क्रासिंग के पास ट्रेन से गिरने से छाबी तालाब के 28 वर्षीय गुलाब वर्मा की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान मृतकों के परिजनों का रुदन माहौल को गमगीन बनाए रहा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge