TRENDING TAGS :
Banda News: बांदा में मिशन शक्ति फेस 5 के तहत महिला सशक्तिकरण पर शक्ति संगम का आयोजन
Banda News: बांदा में मिशन शक्ति फेस-5 के तहत "शक्ति संगम" कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर जोर दिया गया।
Banda News : मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत आज रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के सभागार में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "शक्ति संगम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश एस ने कहा कि यदि किसी छात्रा या महिला को कोई परेशान करता है, तो वह तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर सहायता प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को समान सम्मान मिलना चाहिए। हर महिला को ऊंचे विचारों के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को स्वयं जागरूक होकर अपने सम्मान और स्वावलंबन के लिए कार्य करना होगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी जे. रीभा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान के लिए उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहिए। स्वावलंबन के लिए बालिका शिक्षा और उनका सामाजिक सम्मान आवश्यक है। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देने और आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर स्किल डेवलपमेंट में भागीदारी करनी चाहिए, जिससे वे रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं, जिससे प्रेरणा लेकर अन्य महिलाओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए एक सामाजिक आंदोलन की आवश्यकता है। मिशन शक्ति का उद्देश्य समाज की मानसिकता में बदलाव लाना है।
महिलाओं के प्रति समाज की सोच को सकारात्मक दिशा में मोड़ना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज की कुरीतियों को समाप्त करना होगा और बालिकाओं को चाहिए कि वे अपने माता-पिता से खुलकर अपनी समस्याएं साझा करें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।कार्यक्रम में महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों का डेमो प्रस्तुत कर छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर रक्षा मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण पर प्रेरणादायक भाषण दिया, जबकि स्नेहा ने इस विषय पर एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया।
आकांक्षा ने भी महिला उत्थान और समाज में उनकी भूमिका पर अपने विचार साझा किए।कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सहायक पुलिस अधीक्षक मेविश टॉक, राजकीय महिला डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य, अन्य विशिष्ट महिलाएं और कॉलेज की बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना भारती ने किया।इस अवसर पर महिला पुलिस आरक्षियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रभावशाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!