Banda News: रानी दुर्गावती कॉलेज में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर होगा भव्य "स्वाभिमान" अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

Banda News: स्वाभिमान – एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, जो 9 मई 2025, शुक्रवार को सायं 6 बजे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा के प्रेक्षागृह में संपन्न होगा।

Anwar Raza
Published on: 7 May 2025 6:24 PM IST
Banda News: रानी दुर्गावती कॉलेज में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर होगा  भव्य स्वाभिमान अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
X

स्वाभिमान अखिल भारतीय कवि सम्मेलन  (photo: social media ) 

Banda News: वीरता, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती के पावन अवसर पर बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन एक ऐतिहासिक एवं भव्य साहित्यिक आयोजन करने जा रहा है। स्वाभिमान – एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, जो 9 मई 2025, शुक्रवार को सायं 6 बजे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा के प्रेक्षागृह में संपन्न होगा। बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन, जो कि क्षेत्र के युवाओं को सकारात्मक दिशा देने और समाज में जागरूकता लाने के लिए प्रतिबद्ध एक अग्रणी संस्था है, इस आयोजन के माध्यम से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की वीरता, त्याग और राष्ट्रनिष्ठा का स्मरण कर रहा है। कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले ख्यातिप्राप्त कवि अपने ओजपूर्ण, हास्यरस, श्रृंगार रस और वीर रस की रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

सम्मेलन के आमंत्रित कवियों में

पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे (हास्य एवं व्यंग्य – रायपुर, छत्तीसगढ़),

अनामिका जैन अंबर (प्रसिद्ध राष्ट्रवादी कवयित्री – ललितपुर),

योगेंद्र शर्मा (वीर रस – भीलवाड़ा, राजस्थान),प्रवीण शुक्ला (हास्य कवि – हरियाणा),श्रीमती कविता तिवारी (वीर रस – लखनऊ),पंकज पंडित (वीर रस – ललितपुर) और श्रीमती मंजूषा पंवार (श्रृंगार रस – फरीदाबाद, हरियाणा) शामिल है।

यह कार्यक्रम जहां वीर रस से ओतप्रोत होगा, वहीं हास्य और श्रृंगार रस की रचनाएं भी श्रोताओं को साहित्यिक आनंद प्रदान करेंगी। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कई गणमान्य जनप्रतिनिधि मंच की शोभा बढ़ाएंगे, जिनमें जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, पूर्व सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, विधायक प्रकाश द्विवेदी (बांदा सदर), एमएलसी जीतेंद्र सिंह सेंगर, बाबूलाल तिवारी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासु और ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष स्वर्ण सिंह सोनू प्रमुख हैं।

कार्यक्रम की सफलता में आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य

दिनेश दीक्षित, जगराम सिंह चौहान, कल्लू सिंह राजपूत, मनोज पुरवार, श्याम जी निगम, अमित सेठ "भोलू", वंदना गुप्ता, देशराज सिंह, दिलीप गुप्ता और शशांक सिंह परमार लगे हुए हैं।

बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन सात जिलों झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट और बांदा – में शिक्षा, सामाजिक सेवा, कन्याओं के विवाह में सहायता, और युवाओं को नेतृत्व व रोजगार के अवसर दिलाने जैसे विविध कार्यों में सक्रिय है।

संस्था के संस्थापक प्रवीण सिंह, जो कि जनसेवा और सार्वजनिक नीति के क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत हैं, युवाओं को प्रेरित कर एक नए बुंदेलखंड के निर्माण हेतु प्रयासरत हैं। बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने क्षेत्र के साहित्य प्रेमियों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों से इस गौरवपूर्ण कवि सम्मेलन "स्वाभिमान" में सपरिवार शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने और कवियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। यह आयोजन न केवल साहित्यिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि यह बुंदेलखंड के सांस्कृतिक गौरव को भी एक नई पहचान देगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story