Barabanki News: एशिया कप जीत: तनुज पुनिया बोले– 'PM मोदी हर उपलब्धि का श्रेय खुद लेना चाहते हैं'

Barabanki News: भारत की ऐतिहासिक एशिया कप जीत पर पीएम मोदी की बधाई, कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया बोले– जीत खिलाड़ियों की मेहनत का नतीजा है, इसे राजनीति से न जोड़ें।

Sarfaraz Warsi
Published on: 29 Sept 2025 4:00 PM IST
Asia Cup won: Tanuj Punia says – PM Modi wants to take credit for every achievement
X

एशिया कप जीत: तनुज पुनिया बोले– 'PM मोदी हर उपलब्धि का श्रेय खुद लेना चाहते हैं'(Photo- Newstrack)

Barabanki News: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए 'एशिया कप 2025' (Asia Cup 2025) के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पाकिस्तान को पाँच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा 'ऑपरेशन सिंदूर खेल के मैदान में भी, नतीजा वही – भारत जीता! हमारे क्रिकेटरों को बधाई।'

प्रधानमंत्री हर उपलब्धि को अपने खाते में जोड़ना चाहते हैं- तनुज पुनिया

प्रधानमंत्री के इस संदेश पर बाराबंकी के कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि 'यह जीत भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिभा और मेहनत का नतीजा है न कि किसी राजनीतिक अभियान का।" तनुज पुनिया ने आरोप लगाया कि "प्रधानमंत्री हर उपलब्धि को अपने खाते में जोड़ना चाहते हैं जबकि ऑपरेशन सिंदूर का असली श्रेय देश के सैनिकों को है और क्रिकेट की इस जीत का श्रेय सिर्फ खिलाड़ियों को मिलना चाहिए।"

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना सही नहीं था- तनुज पुनिया

तनुज पुनिया ने आगे कहा कि "पाकिस्तान के साथ अभी हाल ही में युद्ध जैसी परिस्थितियां बनीं, ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को प्रधानमंत्री खुद अधूरा बता रहे हैं, ऐसे में उसी देश से क्रिकेट खेलना सही नहीं था। खिलाड़ियों का भी मन इस मैच को खेलने में नहीं था तभी उन्होंने हाथ मिलाने से परहेज़ किया। ऐसे हालात में जबरन मैच कराया गया और अब उसकी जीत को भी प्रधानमंत्री अपनी राजनीति से जोड़ रहे हैं।" सांसद ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने यह खिताब अपने साहस और कौशल के दम पर जीता है। इसका श्रेय सिर्फ उन्हें जाना चाहिए।"

1 / 2
Your Score0/ 2
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!