Barabanki News: जिलाधिकारी, जिला जज और एसपी ने बाराबंकी जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

Barabanki News: बाराबंकी जेल में जिलाधिकारी, जिला जज और पुलिस अधीक्षक ने की सुरक्षा व सुविधाओं की समीक्षा, बंदियों से संवाद कर सुनी समस्याएं।

Sarfaraz Warsi
Published on: 29 Sept 2025 7:07 PM IST
District Collector, District Judge and SP inspect Barabanki District Jail
X

जिलाधिकारी, जिला जज और एसपी ने बाराबंकी जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण (Photo- Newstrack)

Barabanki News: बाराबंकी जिले में सोमवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने संयुक्त रूप से जिला कारागार बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सबसे पहले जेल के मुख्य द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और फिर कारागार के भीतरी परिसर में प्रवेश कर साफ-सफाई, अनुशासन और व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने महिला और पुरुष बैरकों का दौरा कर बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओं जैसे भोजन, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता की स्थिति की जांच की। इसके साथ ही अधिकारियों ने बंदियों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएँ और सुझाव सुने।

सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

जिला जज, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएँ निर्धारित मानकों के अनुसार नियमित रूप से संचालित हों और बंदियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, उन्होंने साफ-सफाई और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने के लिए सतर्क रहने को कहा। इस अवसर पर सीजेएम श्रीमती सुधा सिंह, जेल अधीक्षक श्री कुंदन कुमार, जेलर तथा कारागार के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!