×

Barabanki News: लोधेश्वर महादेव मंदिर विवाद में दो गिरफ्तार, पुलिस को दर्शन से रोकने के साक्ष्य नहीं मिले

Barabanki News: बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक लोधेश्वर महादेव मंदिर में दलित युवक के साथ कथित मारपीट और जातिसूचक टिप्पणी के मामले में एक नया मोड़ आ गया है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 11 July 2025 7:26 PM IST
X

Barabanki News: बाराबंकी, उत्तर प्रदेश – बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक लोधेश्वर महादेव मंदिर में दलित युवक के साथ कथित मारपीट और जातिसूचक टिप्पणी के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। जहाँ एक ओर पीड़ित ने उन्हें पूजा करने से रोकने और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया था, वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में अब तक ऐसे कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य सामने नहीं आए हैं जो इन आरोपों की पुष्टि करते हों। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि रामनगर थाने में पीड़ित शैलेंद्र प्रताप गौतम की ओर से तहरीर दी गई थी। तहरीर में शैलेंद्र ने आरोप लगाया था कि मंदिर में दर्शन करने के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और उनके साथ मारपीट की। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में तत्काल FIR दर्ज कर ली गई थी।

एएसपी त्रिपाठी ने आगे बताया कि मामले की जांच में यह बात सामने आई है कि पीड़ित शैलेंद्र प्रताप गौतम का घर लोधेश्वर महादेव मंदिर के पास ही है, और वह तथा उनके परिजन पहले भी इस मंदिर में दर्शन करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच, घटनास्थल की स्थिति और मौजूद लोगों के बयानों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ है कि दर्शन से रोके जाने का कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य नहीं मिला है। मंदिर के सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्शन से रोकने के आरोप की पुष्टि नहीं करते हैं।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी कहासुनी का मामला प्रतीत हो रहा है, जिसके चलते यह विवाद हुआ। पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले पीड़ित शैलेंद्र प्रताप गौतम ने आरोप लगाया था कि मंदिर में पूजा के दौरान पुजारी पक्ष के अखिल तिवारी, शुभम तिवारी और आदित्य तिवारी ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और पूजा से रोका। विरोध करने पर लोटा और घंटे जैसे पूजा के सामान से उनके साथ मारपीट भी की गई। वहीं, पुजारी पक्ष से आदित्य तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा था कि शैलेंद्र ने उनकी बहू पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे विवाद शुरू हुआ।फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की निष्पक्ष जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story