Barabanki News: बाराबंकी लाइब्रेरी में अनुसूचित जाति छात्र के साथ मारपीट और अपमान

Barabanki News: टिफिन छूने पर छात्र को पीटा, गालियों और धमकियों का मामला।

Sarfaraz Warsi
Published on: 21 Sept 2025 9:19 PM IST
Beaten and humiliated with SC student at Barabanki Library
X

बाराबंकी लाइब्रेरी में अनुसूचित जाति छात्र के साथ मारपीट और अपमान (पीड़ित छात्र) (Photo- Newstrack)

Barabanki News: बाराबंकी जिले में मसौली थाना क्षेत्र के डफलियान गांव निवासी अनुसूचित जाति का छात्र रविवार दोपहर लाइब्रेरी में पढ़ने गया तो वहां उसके साथ मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र ने थाना प्रभारी मसौली को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित छात्र उदयभान पुत्र रामकुमार का कहना है कि वह रोज की तरह मसौली चौराहे के पास स्थित पशु बाजार लाइब्रेरी में पढ़ने गया था। दोपहर करीब 2 बजे लंच के समय जब उसने अपना टिफिन मेज पर रखा तभी लाइब्रेरी में पढ़ने वाला छात्र प्रदुम शुक्ला नाराज हो गया। बताया गया कि उदयभान के हाथों से प्रदुम शुक्ला का टिफिन छू जाने पर उसने जातिगत टिप्पणी करते हुए टिफिन फेंक दिया और भद्दी-भद्दी गालियां दीं।


आरोप है कि इसके बाद प्रदुम शुक्ला ने अपने साथियों को बुलाकर कमरे के अंदर ही उदयभान को मारा-पीटा और अपमानित किया। पीड़ित छात्र का कहना है कि आरोपी ने जातिवादी शब्द कहते हुए धमकी दी कि "तुम नीच जाति के होकर हमारे साथ बैठकर खाना खाओगे।

" उदयभान ने बताया कि इस घटना से वह भयभीत है और दबंगई तथा जातीय भेदभाव के कारण उसकी पढ़ाई बाधित हो रही है। छात्र ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!