TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी: जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र प्रिंसिपल के खिलाफ भूख हड़ताल पर, गंभीर आरोप लगाए
Lakhimpur Kheri News: सीनियर क्लास के छात्रों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और पिछले सात घंटे से खुद को कमरे में बंद कर भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
लखीमपुर खीरी: जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र प्रिंसिपल के खिलाफ भूख हड़ताल पर, गंभीर आरोप लगाए (Photo- Newstrack)
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के विकास खंड मितोली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र आज अपने साथियों के साथ अभद्र भाषा और मारपीट के विरोध में लामबंद हो गए। छात्रों ने एक पत्र लिखकर विद्यालय के प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद सुबह 8 बजे से ही विद्यालय में "हाई वोल्टेज ड्रामा" चल रहा है। सीनियर क्लास के छात्रों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और पिछले सात घंटे से खुद को कमरे में बंद कर भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
छात्रों का आरोप- प्रिंसिपल का रवैया "तानाशाह " जैसा
छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल के निलंबन और विद्यालय में कार्यरत चपरासी कमाल अहमद को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल का रवैया "तानाशाह " जैसा है, जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है। वे दावा करते हैं कि प्रिंसिपल द्वारा आए दिन बच्चों के साथ मारपीट की जाती है और विरोध करने पर टीसी देकर विद्यालय से हटाने की धमकी दी जाती है। सबसे गंभीर आरोपों में से एक यह है कि प्रिंसिपल अपने जन्मदिन पर विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं से नृत्य करवाते हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय के सहायक आयुक्त, एसडीएम मितौली, मोहम्मदी सीओ, तहसीलदार सहित मितौली सर्किल के तीनों इंस्पेक्टर और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। सभी अधिकारी छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम हो रही हैं।
हड़ताल जारी रखेंगे
कमरे में कैद 160 बच्चे प्राचार्य के सस्पेंशन लेटर दिखाने की जिद पर अड़े हुए हैं। सूचना पाकर नवोदय पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी प्रिंसिपल के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी मौके पर मौजूद है। छात्रों की मांगें पूरी न होने तक वे अपनी हड़ताल जारी रखने पर दृढ़ हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!