TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: पंखुड़ी ने कहा, सपा की नहीं चाहिए मदद, बोले अखिलेश-भाजपाई बच्चों के मुँह से सियासत न कराएं
Gorakhpur News: पंखुड़ी ने मीडिया के सामने कहा कि उसे योगी बाबा पर पूरा भरोसा है। वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मदद नहीं लेगी।
Gorakhpur News
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में फीस माफी को लेकर पंखुड़ी त्रिपाठी का मामला पूरी तरह सियासी रंग ले चुका है। पंखुड़ी ने फीस माफी नहीं करने पर स्कूल प्रबंधन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए मीडिया को बयान दिया था। जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर कहा कि बेटी की पढ़ाई का इंतजाम सपाई करेंगे। इसके बाद सियासी भूचाल आ गया।
लखनऊ से लेकर गोरखपुर के बीच मची अफरातफरी के बीच जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बयान जारी किया कि पंखुड़ी का प्रवेश और फीस माफी की प्रक्रिया 7 जुलाई को पूरी हो जाएगी। इसके बाद पंखुड़ी ने मीडिया के सामने कहा कि उसे योगी बाबा पर पूरा भरोसा है। वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मदद नहीं लेगी। इसपर अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, बच्ची के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारी हार्दिक शुभकामनाएँ! पूछे गये प्रश्न का जो जवाब है, उसके पीछे सत्ता का दबाव है।
अखिलेश ने अपनी पोस्ट में लिखा कि सवाल ये है कि जब हमने मदद का हाथ बढ़ाया, तभी सरकार को फ़ीस जमा कराने का होश क्यों आया। आज जो उदारता दिखाई जा रही है वो कल तक कहाँ थी और तब कहाँ चली गयी थी जब ‘किताबवाली बच्ची’ की झोपड़ी पर बेरहमी से बुलडोज़र चलवाया गया था।
अगर ये भाजपा सरकार का दिखावा नहीं है तो पूरे प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों के बच्चों का जो शोषण हो रहा है भाजपा सरकार उसे रोककर दिखाए। भाजपाई अपना झूठ अपने मन के अंदर रखें, बच्चों के मुँह से सियासत न कराएं। ये एक बेहद निंदनीय कृत्य है कि पहले तो बच्ची और उसके दीन-हीन परिवार को फ़ीस माफ़ी के लिए दर-दर भटकाया फिर अपने लोग भेजकर मन चाहा कहलवाया। बच्ची के परिवार के चेहरों पर सत्ता का डर और झूठ बोलने का अपराध बोध साफ़ झलक रहा है। बच्ची के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारी हार्दिक शुभकामनाएँ!
सीएम योगी के भरोसे के बाद भी नहीं माफ हुई थी पंखुड़ी की फीस
सीएम योगी आदित्यनाथ के पहली जुलाई को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलपुर की रहने वाली कक्षा सात की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी मिली थी। उसने पिता के दिव्यांग होने के साथ फीस जमा करने में हो रही दिक्कत को मुख्यमंत्री से साझा किया था। मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को फीस का इंतजाम करने का निर्देश दिया। इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ने फीस नहीं माफ किया।
पंखुड़ी ने इसके बाद आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य ने फीस माफ करने से इंकार कर दिया। बोले, मैं भी यहां चपरासी की तरह हूं। एक का माफ कर दिया तो कई आ जाएंगे। इसके बाद अखिलेश यादव ने भाजपा पर करारा हमला करते हुए कहा कि जो जमा करने में जुटे हैं, वो किसी की फ़ीस क्या माफ़ या जमा कराएँगे। हमारा वादा है बच्ची की पढ़ाई नहीं रुकेगी। ये है भाजपा के झूठे नारे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का सच। भाजपाइयों से आग्रह है कि बच्चों से झूठ न बोलें।
पहली जुलाई को सीएम योगी से मिली थी पंखुड़ी
सरस्वती शिशु मंदिर में सातवीं की पढ़ाई करने वाली पंखुड़ी पहली जुलाई को जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली थी। पंखुड़ी ने कहा था कि आर्थिक बाधा से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पंखुड़ी को भरोसा दिया कि उसकी पढ़ाई नहीं रुकेगी। वह या तो फीस माफ करवाएंगे या फिर फीस की खुद व्यवस्था कराएंगे। यही नहीं, सीएम योगी ने साथ फोटो खिंचाने की उसकी इच्छा भी पूरी की थी। पंखुड़ी के पिता राजीव त्रिपाठी के दिव्यांग हो जाने से परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गया है। मां मीनाक्षी एक शॉप पर नौकरी कर रही हैं। उसके अलावा कक्षा 12 में पढ़ने वाला भाई भी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge