TRENDING TAGS :
UP News: छात्रा अल्का बिंद की नृशंस हत्या पर उठी बुलडोजर कार्रवाई की मांग ! संजय निषाद बोले- किसी भी बहन-बेटी की सुरक्षा से समझौता नहीं
UP News: मत्स्य मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने जॉइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) से तत्काल संपर्क कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने 28 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे मंत्री संजय निषाद ने सराहनीय कदम बताया, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि सिर्फ गिरफ्तारी पर्याप्त नहीं है।
Sanjay Nishad (photo: social media )
UP News: यूपी के वाराणसी जनपद के मेहंदीगंज गांव की होनहार छात्रा अल्का बिंद की निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। इस अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। समाज की एक बेटी के साथ इस तरह की नृशंसता पीड़ा को और भी गहरा करती है।
घटना की जानकारी मिलते ही मत्स्य मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने जॉइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) से तत्काल संपर्क कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने 28 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे मंत्री संजय निषाद ने सराहनीय कदम बताया, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि सिर्फ गिरफ्तारी पर्याप्त नहीं है।
होटल-ढाबा संचालकों पर भी होगी कठोर कार्रवाई
डॉ संजय निषाद ने स्पष्ट किया कि जिस ढाबा में छात्रा को कमरा उपलब्ध कराया गया, वहाँ बिना वैध पहचान पत्र और सत्यापन के ठहराने की अनुमति दी गई थी। यह लापरवाही बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा कि ऐसे ढाबा संचालक, प्रबंधक और कर्मचारियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए, ताकि पूरे प्रदेश में एक सख्त संदेश जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना आईडी किसी को ठहराना अब अपराध की श्रेणी में लाया जाना चाहिए।
पीड़ित को न्याय और मदद दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता: संजय निषाद
डॉ संजय निषाद ने डीसीपी, एसडीएम और मत्स्य विभाग के उप निदेशक को निर्देशित किया कि पीड़ित परिजनों को शीघ्र सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों से अलग से वार्ता कर पूरी घटना की गंभीरता और अब तक की कार्रवाई और आगे की प्रक्रिया पर समीक्षा कर पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।
जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार पूरी तरह अडिग
मंत्री संजय निषाद ने स्पष्ट किया कि सरकार कानून के दायरे में रहकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधी का कोई धर्म या जाति नहीं होता, अपराधी सिर्फ अपराधी होता है, और उसे कठोरतम दंड दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है।घटना के बाद ग्रामीण की महिलाओं और पीड़ित परिजनों ने ढाबा संचालक पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग उठाई है। इस पर डॉ निषाद ने ढाबे की सर्वे/मापी कराकर विधिक कार्रवाई करने का निर्देश प्रशासन को दे दिया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge