×

Chandauli News: मासूम से दुराचार का प्रयास, बच्ची की चीखने चिल्लाने पर बची जान, आरोपी गिरफ्तार

Chandauli News: अकेली बच्ची को देखकर पड़ोस में रहने वाला जय प्रकाश नाम का व्यक्ति घर में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा।

Ashvini Mishra
Published on: 28 Jun 2025 7:31 PM IST (Updated on: 28 Jun 2025 7:32 PM IST)
11-year-old innocent child attempted by her neighbor with mischief
X

11 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने दुराचार का प्रयास किया (Photo- Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने दुराचार का प्रयास किया। घटना उस समय हुई जब बच्ची घर में अकेली थी। बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता गांव में एक समारोह में शामिल होने गए थे, जबकि मां काफी पहले पति और बच्ची को छोड़कर चली गई थी।

अकेली बच्ची को देखकर पड़ोस में रहने वाला जय प्रकाश नाम का व्यक्ति घर में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। लेकिन बच्ची ने साहस दिखाया और जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी। उसकी चीखें सुनकर आरोपी घबरा गया और मौके से भाग निकला। मासूम किसी तरह खुद को बचाकर बाहर भागी और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी।

आरुषि के साथ पहले भी हो चुकी है यह घटना

बच्ची के पिता के लौटने पर मामले की सूचना बलुआ थाने को दी गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ छेड़खानी की धारा में मुकदमा लिख कर जांच में जुट गई। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है। आरोपी की पहचान जयप्रकाश के रूप में हुई। आरुषि के ऊपर पहले भी गांव में इस तरह के घटना करने का मामला आया है। इसे ग्रामीणों ने आपसी सुलह समझौते से हल कर लिया था लेकिन यह मासूम के साथ फिर दरिंदगी की घटना को अंजाम देने की कोशिश किया।

इस संबंध में बलुआ थाना अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मासूम बच्ची के साथ पड़ोसी द्वारा छेड़खानी किया गया है,बच्ची घर में अकेली थी तभी छेड़खानी की घटना को कारित किया गया। सूचना के बाद पुलिस तत्काल मामले में मुकदमा लिख कर कार्यवाही में जुट गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story