TRENDING TAGS :
Bareilly News: दहेज की मांग पर महिला और उसकी बेटी को घर से निकाला, पति व ससुराल पक्ष पर केस दर्ज
Bareilly News: बरेली की एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर उत्पीड़न और दहेज की मांग का आरोप लगाया है। अपनी बेटी के साथ घर से निकाले जाने के बाद उसने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Dowry Harassment Bareilly (photo: social media )
Bareilly News: थाना किला क्षेत्र के बाजार संदल खां निवासी शारीजवाना ने अपने पति वसीम और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट, और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता शारीजवाना का कहना है कि उसकी शादी तीन वर्ष पहले वसीम से हुई थी और उनकी दो साल की एक बेटी भी है। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
दो लाख रुपये दहेज की मांग
महिला ने आरोप लगाया कि उसकी ननदें बेबी, बबली, शाजिया और ससुर हुजूर, सभी ने मिलकर उसके गहने छीन लिए, मारपीट की, और घर से निकाल दिया। उससे दो लाख रुपये दहेज की मांग की गई और यह साफ कह दिया गया कि बिना पैसों के उसे घर में जगह नहीं मिलेगी।
वर्तमान में पीड़िता अपनी बेटी के साथ मायके में रह रही है। उसका आरोप है कि पति ने न तो कोई खर्चा भेजा है और न ही कोई संपर्क किया है।
पीड़िता की तहरीर पर थाना किला पुलिस ने वसीम और उसके परिवारजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!