TRENDING TAGS :
Bareilly News: दहेज में बुलेट और ढाई लाख न लाने पर नवविवाहिता को घर से निकाला, पति ने दी दूसरी शादी की धमकी
Bareilly News: पीड़िता ने छह ससुरालियों पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए थाने में दी तहरीर
दहेज में बुलेट और ढाई लाख न लाने पर नवविवाहिता को घर से निकाला, पति ने दी दूसरी शादी की धमकी (Photo- Newstrack)
Bareilly News: जनपद के विशारतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अखा गांव निवासी नवविवाहिता सुरभि ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर पति समेत ससुराल पक्ष के कुल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता सुरभि की शादी 18 अप्रैल 2024 को हिंदू रीति-रिवाज से बदायूं जनपद के सीकरी गांव निवासी प्रशांत पुत्र रूप किशोर के साथ हुई थी। सुरभि के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज देकर बेटी की शादी की, लेकिन कुछ ही समय बाद ससुराल वालों ने कम दहेज का ताना मारना शुरू कर दिया।
सुरभि के अनुसार, सास जावित्री, ससुर रूप किशोर, ननद शीतल, जेठ निशांत और जेठानी किरण लगातार उससे कहते थे कि अगर किसी और घर में शादी की होती तो बुलेट और ₹2.5 लाख नकद मिलते। उन्होंने सुरभि पर यह सब लाने का दबाव बनाना शुरू किया। मना करने पर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की जाती रही। कई बार उसे घर से निकाल दिया गया, मगर हर बार उसके पिता और गांववालों ने समझौता कर उसे वापस ससुराल भेज दिया।
17 जून को हुई गंभीर मारपीट
सुरभि ने बताया कि 17 जून को फिर उसके साथ मारपीट हुई। पति प्रशांत ने उसे घर से बाहर निकालते हुए धमकी दी कि जब तक ₹2.5 लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल नहीं लाई, तब तक घर मत आना, नहीं तो जान से मार दूंगा और दूसरी शादी कर लूंगा। 20 जून को प्रशांत दोबारा आया और वही मांग दोहराई। जब सुरभि ने अपने पिता की मजदूरी का हवाला दिया, तो उसने फिर गालियां दीं और मारपीट कर चला गया।
इसके बाद सुरभि ने विशारतगंज थाने में तहरीर देकर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता का कहना है कि उसे गंभीर हालत में मायके छोड़ा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!