Bareilly News: हैदरी दल विवाद: धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

Bareilly News: बरेली के गांधी उद्यान में युवतियों के जबरन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला हैदरी दल पुलिस की रडार में जब से आया तब से लगातार हैदरी दल के कई सदस्य पुलिस हिरासत में लेकर जेल भेजे गए।

Sunny Goswami
Published on: 24 Jun 2025 5:42 PM IST
Bareilly News: हैदरी दल विवाद: धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार
X

हैदरी दल विवाद: धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में कार्रवाई  (photo: social media )

Bareilly News: समुदाय विशेष की युवतियों का वीडियो बनाकर वायरल करने एवं धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में हैदरी दल बरेली के गांधी उद्यान से प्रकाश में आया था। इसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश की पुलिस हैदरी दल के संचालकों एवं ठिकानों की तलाश में जुटी है। सोमवार को बरेली के थाना फरीदपुर में रहकर दीनी तालीम हासिल कर रहे युवक ने अपने साथी पर उसके मोबाइल नंबर का धोखे से प्रयोग करके हैदरी दल 25 बरेली नाम का सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर असामाजिक धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट व कमेंट लोगों को भेज कर गलत प्रचार करने का आरोप लगाते हुए थाना फरीदपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया है। वही एक और मामले में हैदरी दल 25 बरेली अकाउंट संचालक पर साथ में दीनी तालीम की पढ़ाई कर रहे 13 वर्षीय किशोर के साथ कुकर्म करने के आरोप में पूर्व में ही मुकदमा संचालित होने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बरेली के गांधी उद्यान में युवतियों के जबरन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला हैदरी दल पुलिस की रडार में जब से आया तब से लगातार हैदरी दल के कई सदस्य पुलिस हिरासत में लेकर जेल भेजे गए। बरेली में हैदरी दल से जुड़े ट्रेनी इंजीनियर शानू व होम्योपैथी चिकित्सक जैश का कोतवाली पुलिस ने चालान कर दिया। दोनों आरोपियों से लंबी पूछताछ में पता लगा कि मुफ्ती खालिद इस समूह का सरगना है। ये लोग हैदराबाद के सदस्यों को भेज कर पूरे देश में व्हाट्सएप ग्रुप व इंस्टाग्राम अकाउंट बनवाकर भड़काऊ वीडियो डालते थे। इसके बाद हैदरी दल पर लड़कियों का निकाह कराने के नाम पर चंदा वसूलने के भी आरोप लगाए गए।

सोमवार को थाना फरीदपुर क्षेत्र में रहकर दीनी तालीम हासिल कर रहे मोहम्मद जीशान पुत्र नन्हा निवासी ककराही थाना लहरपुर जिला सीतापुर ने फरीदपुर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि थाना फरीदपुर के ग्राम पिपरथरा निवासी नबी हसन पुत्र शकील अहमद काफी दिनों से उसके साथ रहकर दीनी तालीम हासिल कर रहा है। इसी दौरान नबी हसन ने धोखे से मोहम्मद जीशान का मोबाइल लेकर उसके फोन नंबर से अपने फोन में एक इंस्टाग्राम आईडी ओटीपी लेकर बना ली जिसे वह हैदरी दल 25 बरेली नाम से संचालित करता आ रहा है।

समाज में धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट एवं कमेंट

आरोप है कि नबी हसन फर्जी आईडी प्रूफ से बनाये गये सोशल मीडिया अकाउंट से समाज में धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट एवं कमेंट भेज कर लोगों में गलत प्रचार कर रहा है। शिकायत के बाद फरीदपुर पुलिस तुरंत एक्शन में आई। प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने आरोपी नबी हसन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मुकदमे की विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि वांछित अभियुक्त नवी हसन पर पूर्व में शाहजहांपुर के एक मदरसा में दीनी तालीम हासिल कर रहे किशोर के साथ कुकर्म करने एवं अश्लील वीडियो बनाकर शिकायत करने की दशा में वीडियो वायरल करने की धमकी देने के मामले में थाना फरीदपुर में मुकदमा पंजीकृत चल रहा है।

पोक्सो एक्ट एवं आईटी एक्ट

मंगलवार को पोक्सो एक्ट एवं आईटी एक्ट में वांछित नबी हसन पुत्र शफीक अहमद निवासी ग्राम पिपरथरा थाना फरीदपुर जिला बरेली को बीसलपुर रोड धर्म कांटे के पास साठा वाली पुलिया पर क्राइम इंस्पेक्टर रविंदर कुमार की टीम ने एक मोबाइल के साथ हिरासत में ले लिया। पुलिस को नबी हसन के मोबाइल से बच्चे के साथ किए गए कुकर्म के संबंधित कई अश्लील वीडियो प्राप्त हुए और मोबाइल में इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैदरी दल 25 बरेली नाम से अकाउंट संचालित पाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!