Bareilly News: असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Bareilly News: एक मामला सामने आया है जहां कुछ असमाजिक तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया।पूरी घटना पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Sunny Goswami
Published on: 26 Jun 2025 12:05 PM IST
Bareilly News: असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
X

Bareilly News

Bareilly News: जिले से एक मामला सामने आया है जहां कुछ असमाजिक तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया।पूरी घटना पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जैसे ही घटना का पता दलित समाज के लोगो को हुए तो लोगो ने इसका जमकर विरोध प्रदर्शन किया।हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम नवाबगंज उदित पवार, सीओ गौरव सिंह प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।तनाव को देखते हुए गांव में भारी फोर्स को तैनात कर दिया गया है ।

जानकारी के मुताबिक नवाबगंज के गांव गंगापुर में एक ही समुदाय के लोगों का अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसमें जबरन प्रतिमा लगाने और माहौल खराब करने के आरोप में कई लोगो के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत हुआ। दलित लोगों की तरफ से अंबेडकर की प्रतिमा की सुरक्षा के लिए जहां प्रतिमा लगाई गई है उस जगह में सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं ।

दलित समाज के लोगों का आरोप है की बीती रात गांव के दूसरे वर्ग के लोगों ने ईंट पत्थर बरसाकर बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया प्रतिमा खंडित करने वाले लोगों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं जिनमें से दो लोगों को चिन्हित करके पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है।फिलहाल गांव का माहौल खराब ना हो इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गांव में फोर्स तैनात कर दिया है।सीओ नबावगंज गौरव सिंह ने बताया कि गंगापुर गांव में अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया है सूचना मिलते पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे है।पीड़ित ग्रामीणों की तरफ से तहरीर प्राप्त होते ही उसी के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!