TRENDING TAGS :
Chandauli News: न्याय की गुहार: खेत में अस्मत लूटी,शिकायत पर थाने में पति को पिटा
Chandauli News: अपनी पत्नी के साथ हुई दरिंदगी और उसके बाद पुलिस द्वारा उनके साथ किए गए अमानवीय व्यवहार का उल्लेख किया है।
Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील के चकररघट्टा थाना क्षेत्र केऔराही गांव में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। राम नरेश नामक व्यक्ति ने अपनी व्यथा बताते हुए क्षेत्राधिकारी को आज कार्यालय में आकर एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के साथ हुई दरिंदगी और उसके बाद पुलिस द्वारा उनके साथ किए गए अमानवीय व्यवहार का उल्लेख किया है।
पीड़ित राम नरेश के अनुसार, 10 जून की रात लगभग 10 बजे उनकी पत्नी खेत में शौच के लिए गई थीं। तभी गांव के ही एक दबंग युवक ने उन्हें अकेला पाकर पीछे से पकड़ लिया। आरोप है कि युवक ने उनकी पत्नी का मुंह गमछे से बांधकर नीचे गिरा दिया और उनके साथ गलत काम करने की कोशिश की। महिला ने बहादुरी दिखाते हुए किसी तरह अपने मुंह से गमछा हटाया और शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे और आरोपी मौके से धमकी देता हुआ फरार हो गया।
मझगावां चौकी पर नहीं हुई सुनवाई, एसपी से गुहार के बाद बढ़ा दबाव
अगले दिन, 11 जून को पीड़िता न्याय की उम्मीद लेकर चकररघट्टा थाने की मझगावां पुलिस चौकी पर पहुंची और चौकी प्रभारी को पूरी घटना की जानकारी दी। लेकिन, आरोप है कि चौकी प्रभारी ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे पीड़िता और उसके परिवार को निराशा हुई।
हार न मानते हुए, पीड़िता ने 13 जून को पुलिस अधीक्षक चंदौली को एक प्रार्थना पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई। यह कदम चौकी प्रभारी को नागवार गुजरा और उन्होंने कथित तौर पर पीड़ित परिवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
चौकी पर पति को बुलाया और बेरहमी से पीटा, झूठे आरोप में चालान
पीड़ित राम नरेश ने पत्र में आरोप लगाया है कि 22 जून को चौकी प्रभारी ने उन्हें चौकी पर बुलाया और हैंडपंप लगवाने के नाम पर दस हजार रुपये लेने का झूठा आरोप लगाया। अगले दिन सुबह जब राम नरेश ने इस बारे में बात करने की कोशिश की तो उन्हें दोपहर में आने को कहा गया।
दोपहर को चौकी पहुंचने पर, चौकी प्रभारी ने कथित तौर पर राम नरेश पर झूठे आरोप स्वीकार करने का दबाव बनाया और इनकार करने पर उन्हें गंदी गालियां दीं और बेरहमी से पीटा। राम नरेश को पूरी रात चौकी पर अवैध रूप से बैठाए रखा गया और सुलह करने का दबाव बनाया गया। सुबह उनकी पत्नी को भी बुलाया गया और उनसे जबरदस्ती यह कहलवाया गया कि उन्होंने राम नरेश से पैसे लिए थे।
डर और बच्चों की सुरक्षा की चिंता में उनकी पत्नी को वैसा कहना पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने राम नरेश का धारा 151 के तहत चालान कर दिया। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उन्हें धमकी भी दी कि अगर उन्होंने पत्नी के साथ हुई छेड़खानी का मुकदमा वापस नहीं लिया तो उनके साथ और भी बुरा व्यवहार किया जाएगा।
न्याय और सम्मान की रक्षा के लिए गुहार
पीड़ित राम नरेश और उनका परिवार इस घटना से सदमे में हैं। उन्होंने क्षेत्राधिकारी से करबद्ध प्रार्थना की है कि इस गंभीर मामले में हस्तक्षेप करें और आरोपी युवक तथा दोषी चौकी प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनके मान-सम्मान की रक्षा हो सके। यह घटना न केवल एक महिला की गरिमा पर हमला है, बल्कि कानून के रखवालों द्वारा किए गए कथित दुर्व्यवहार को भी दर्शाती है, जिसकी निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge