TRENDING TAGS :
Etawah News: कथावाचक के साथ बर्बरता, जातिगत विवाद में की गई मारपीट, सिर मुंडवाया गया
Etawah News: कथावाचक मणि सिंह ने बताया कि वे 21 से 27 जून तक भागवत कथा के लिए गांव में आए थे। पप्पू बाबा नामक व्यक्ति ने उनकी बुकिंग कराई थी।
etawah news
Etawah News: जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुर गांव में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कथावाचक मुकुट मणि सिंह यादव के साथ दिल दहला देने वाली बर्बरता का मामला सामने आया है। जातिगत पहचान को लेकर कुछ दबंगों ने कथावाचक की न सिर्फ पिटाई की, बल्कि सार्वजनिक रूप से उनका सिर मुंडवा दिया, बाल काटे, और महिला यजमान के पैरों में नाक रगड़वाने जैसी शर्मनाक हरकतें कीं। यह पूरी घटना वीडियो के रूप में सामने आई है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है।
क्या बोले कथावाचक मणि सिंह
कथावाचक मणि सिंह ने बताया कि वे 21 से 27 जून तक भागवत कथा के लिए गांव में आए थे। पप्पू बाबा नामक व्यक्ति ने उनकी बुकिंग कराई थी। भोजन के दौरान पप्पू बाबा ने कथावाचक से उनकी जाति पूछी, और यादव होने की जानकारी मिलने पर उन्हें कथित तौर पर दलित कहकर अपमानित किया गया। आरोप है कि उन्हें गालियां दी गईं और कहा गया कि “ब्राह्मणों के गांव में भागवत कथा करने की हिम्मत कैसे की।”
इन लोगों ने की अभद्रता
इसके बाद पप्पू बाबा, अतुल, मनीष, डीलर और लगभग 50 अन्य अज्ञात लोगों ने कथावाचक पर हमला कर दिया। उन्हें गाड़ी से बाहर निकालकर गालियां दी गईं, उनके कपड़े फाड़े गए, सिर मुंडवा दिया गया और गांव के लोगों के सामने अपमानित किया गया। उन्हें महिला यजमान के पैरों में नाक रगड़ने पर मजबूर किया गया। कथावाचक के साथी संत सिंह और वादक श्याम को भी पीटा गया और उनके हारमोनियम को तोड़ दिया गया।
पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
इस बर्बरता की शिकायत एसएसपी से की गई है। पीड़ितों ने जिन चार मुख्य आरोपियों पप्पू बाबा, अतुल, मनीष और डीलर दृ के नाम बताए हैं, उनके खिलाफ कोतवाली में आवेदन दिया गया है। पीड़ितों का कहना है कि अब भी उनका सारा सामान दबंगों के कब्जे में है और उन्हें गांव से बेइज्जत करके भगाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
एसएसपी ने मामले के बारे में दी जानकारी
इस घटना के बारे में वरिष्ठ पुलिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार होने का मामला सामने आया है इस मामले को गंभीरता के साथ लिए जा रहा है जांच पड़ताल की जा रही है जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge