TRENDING TAGS :
रामस्वरूप यूनिवर्सिटी विवाद: बाराबंकी में दो और गिरफ्तार, अब तक चार आरोपियों पर कार्रवाई
Barabanki News: रामस्वरूप यूनिवर्सिटी विवाद में अब तक चार गिरफ्तार, जांच जारी
Ramswaroop University controversy
Barabanki News: श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में हुए लाठीचार्ज और बवाल के मामले में पुलिस ने जांच तेज़ कर दी है। शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आज़ाद सिंह और सत्येंद्र कुमार, निवासी ग्राम हड़ोड़ी, थाना नगर कोतवाली, बाराबंकी के रूप में हुई है।
इससे पहले शनिवार को पुलिस ने उदयराज तिवारी और रोहित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर माहौल बिगाड़ने और झड़प के लिए ज़िम्मेदार होने का आरोप है। खास बात यह है कि रोहित कुमार सिंह का नाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की शिकायत में भी दर्ज किया गया है। एबीवीपी का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के इशारे पर रोहित और अन्य युवकों ने अराजकता फैलाने की कोशिश की।
लाठीचार्ज की घटना के बाद पुलिसकर्मियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। कई पुलिसकर्मी पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं, जबकि अन्य की भूमिका की जांच जारी है।यूनिवर्सिटी प्रबंधन पहले से ही मान्यता विवाद के चलते दबाव में था। अब यूनिवर्सिटी द्वारा सरकारी जमीन पर कथित कब्जे को लेकर शनिवार को बुलडोजर कार्रवाई की गई, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं।
छात्रों की शिकायत और यूनिवर्सिटी के खिलाफ दर्ज एफआईआर से स्पष्ट होता है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण और जायज था। छात्रों का आरोप है कि प्रशासन के दबाव में पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे मामला हिंसक हो गया। वहीं, पुलिस और प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शन में कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया।ताज़ा गिरफ्तारियों के बाद अब तक चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है और मामले की जांच जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!