Bareilly News: घरेलू तनाव से दो युवकों ने खाया जहर, एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती

Bareilly News : बरेली में घरेलू तनाव के चलते दो युवकों ने उठाया खौफनाक कदम, एक ने जहर खाकर जान गंवाई, दूसरा अस्पताल में भर्ती

Sunny Goswami
Published on: 14 Oct 2025 6:51 PM IST
Bareilly News: घरेलू तनाव से दो युवकों ने खाया जहर, एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती
X

Bareilly News : घरेलू तनाव और पारिवारिक डांट-फटकार ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इनमें से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

इन घटनाओं ने एक बार फिर समाज में बढ़ते मानसिक तनाव और अवसाद की गंभीरता की ओर इशारा किया है। पुलिस का कहना है कि युवाओं को मानसिक रूप से मजबूत रहने की जरूरत है, साथ ही परिजनों को भी संवाद बनाए रखना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

पहली घटना: प्रेम विवाद में युवक ने जहर खाया, मौत

थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के मोहनपुर रामनगर निवासी 25 वर्षीय प्रेमपाल ने पत्नी से विवाद के बाद जहर खा लिया। जानकारी के अनुसार, करीब चार दिन पहले उसका पत्नी दीपाली से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी तनाव में आकर प्रेमपाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया।परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया कि आठ साल पहले प्रेमपाल ने दीपाली से प्रेम विवाह किया था।

दोनों की जातियां अलग थीं, जिससे शुरू से ही पारिवारिक तनाव बना हुआ था। आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।प्रेमपाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था और कारीगरी के साथ-साथ टेंपो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी मौत से घर में कोहराम मचा है। उसकी पत्नी और दो बेटे अब बेसहारा हो गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दूसरी घटना: मामूली डांट से आहत युवक ने पी लिया तेजाब

थाना बिथरी चैनपुर के ही पदारथपुर गांव में 20 वर्षीय नसीम खान ने मामूली डांट से आहत होकर तेजाब पी लिया। उसकी मां सकीना ने बताया कि वह पिछले चार महीने से काम पर नहीं जा रहा था। सोमवार को जब उन्होंने उसे हल्की डांट लगाई, तो गुस्से में आकर उसने तेजाब पी लिया। तुरंत तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।S

1 / 2
Your Score0/ 2
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!