TRENDING TAGS :
Bareilly News: आधा दर्जन महिलाओं ने युवक को बीच सड़क पर पीटा, पुलिस जांच में जुटी
Bareilly News: बरेली के इज्जतनगर में आधा दर्जन महिलाओं ने एक युवक की सरेआम पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
Bareilly News
Bareilly News: बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित बैरियर नंबर 2 चौकी के पास एक युवक की सरेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में करीब आधा दर्जन महिलाएं युवक को थप्पड़ों, लात-घूंसों और डंडों से पीटती नजर आ रही हैं, जबकि आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने वीडियो बनाते रहे।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद बरेली पुलिस हरकत में आ गई है। फिलहाल, पिटाई की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। चश्मदीदों के अनुसार, युवक और महिलाओं के बीच पहले कहासुनी हुई थी, जो बाद में मारपीट में बदल गई। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि किसी ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। जहां एक ओर युवक पिटता रहा, वहीं दूसरी ओर कई लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे। इस संवेदनहीन रवैये को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी देखने को मिल रही है।इज्जतनगर थाना पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की पुष्टि कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना से जुड़े सभी पक्षों से बयान लिए जाएंगे और दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!