Mainpuri News: जमीन विवाद में महिलाओं पर ताबड़तोड़ हमला, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई की मांग

Mainpuri News: मैनपुरी में जमीन विवाद के चलते महिलाओं पर हमला, वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग तेज।

Ashraf Ansari
Published on: 3 Sept 2025 6:43 PM IST
Mainpuri News: जमीन विवाद में महिलाओं पर ताबड़तोड़ हमला, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई की मांग
X

Mainpuri News

Mainpuri News: मैनपुरी जनपद के बरनाहल थाना क्षेत्र से जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग लोग महिलाओं पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं बार-बार रहम की भीख मांगती रहीं, लेकिन हमलावर लगातार गालियां देते हुए उन्हें जमीन पर पटक-पटककर मारते रहे। इस मारपीट से महिलाओं की हालत गंभीर हो गई और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।

मामला सराय मुसलपुर गांव का है, जहां कांगांव निवासी श्यामा देवी पत्नी विनोद कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि 2 सितंबर को उनके पड़ोसी लालता प्रसाद, शेर सिंह और पप्पू मकान की नींव खोद रहे थे। बारिश का पानी भर जाने से उसका असर श्यामा देवी के मकान पर पड़ा। इस पर जब उन्होंने आपत्ति जताई तो विवाद बढ़ गया और पड़ोसियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

श्यामा देवी का आरोप है कि जब उन्होंने नींव भरने के लिए मिट्टी डाली तो दबंग पड़ोसी लाठी-डंडा लेकर घर से बाहर आए और उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने श्यामा देवी को जमीन पर पटककर बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने आई उनकी देवरानी आरती देवी को भी गंभीर चोटें आईं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दबंग लगातार मारपीट करते रहे और महिलाएं असहाय होकर मदद की गुहार लगाती रहीं। पीड़ित परिवार ने इस पूरे मामले का वीडियो पुलिस को सौंपते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उनको गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!