उत्तर प्रदेश: महिला सुरक्षा पर दावे, लेकिन हकीकत कुछ और – कासगंज के हसनपुर गांव में महिला के साथ सरेआम मारपीट का वीडियो वायरल

Kasganj News: ताजा मामला कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनपुर का है, जहां एक युवक द्वारा एक महिला को सरेआम सड़क पर बाल पकड़कर पीटा जा रहा है।

Ajay Chauhan
Published on: 17 Aug 2025 1:18 PM IST
X

Kasganj News: उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े वादे करती है। राज्य में महिलाओं को न्याय दिलाने के उद्देश्य से राज्य महिला आयोग का भी गठन किया गया है। लेकिन जमीनी हकीकत अब भी इन दावों से काफी दूर नजर आती है।ताजा मामला कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनपुर का है, जहां एक युवक द्वारा एक महिला को सरेआम सड़क पर बाल पकड़कर पीटा जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि आरोपी युवक ने एक अन्य पुरुष को भी अपनी पकड़ में ले रखा है।चौंकाने वाली बात यह है कि इसी क्षेत्र में राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ का भी निवास है, लेकिन इसके बावजूद पीड़िता को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

घटना का विवरण

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा युवक शीलू उर्फ आशीष पुत्र कीर्तन बाबू है। पीड़ित महिला का नाम कंचन पंडित पत्नी रामवीर सिंह है, जो ग्राम पंचायत मुहम्मदपुर के अंतर्गत हसनपुर गांव की निवासी है।महिला का आरोप है कि आरोपी शीलू उर्फ आशीष ने उसके घर में घुसकर बदसलूकी की। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। मना करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। उस समय महिला के साथ उसके बच्चे भी घर में मौजूद थे।पीड़िता ने बताया कि जब वह अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर भागी, तो आरोपी ने उसे बाल पकड़कर सड़क पर गिरा दिया और बेरहमी से पीटने लगा। महिला का कहना है कि आरोपी उसे जान से मारने की नीयत से हमला कर रहा था।

पुलिस पर गंभीर आरोप

पीड़ित महिला का कहना है कि जब वह कछला चौकी पहुंची और शिकायत दी, तो पुलिस ने उसकी तहरीर बदलने के लिए दबाव बनाया। मामला गंभीर होते हुए भी पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इतना ही नहीं, न तो महिला को एफआईआर की कॉपी दी गई और न ही उसकी शिकायत को पढ़कर सुनाया गया।

पुलिस की प्रतिक्रिया

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना को संज्ञान में लेते हुए विधिसम्मत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!