Lucknow News: पुलिसवालों ने घर में घुसकर की छेड़छाड़ और मारपीट! परेशान महिला पत्रकार ने CM योगी के आवास के बाहर पहुंचकर किया आत्मदाह का प्रयास

Lucknow News: लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर एक महिला पत्रकार ने परेशान होकर आत्मदाह करने की कोशिश की।

Hemendra Tripathi
Published on: 23 Jun 2025 2:42 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों से कई बार पुलिस की कार्यशैली व क्षेत्रीय दबंगों के आतंक से परेशान होकर लोग आत्मदाह जैसा अंतिम विकल्प चुनते हैं, जिससे उन्हें न्याय मिल सके। ऐसा ही कुछ सोमवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर देखने को मिला, जहां एक महिला पत्रकार, अपने भाई और भांजी के साथ पहुंची फिर अचानक ही खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में महिला को आत्मदाह करने से रोकते हुए उसकी जान बचा ली। पुलिस महिला से गौतमपल्ली थाने में पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला पत्रकार का नाम सुमित्रा कौर है, जो कि पीलीभीत की रहने वाली है।

घर में घुसकर पुलिसवालों ने की थी अभद्रता, पुलिस ने नहीं की कर्रवाई- पीड़िता बोली

मौके पर मौजूद पुलिस टीम पीड़िता को लेकर गौतमपल्ली थाने पहुंची और उससे पूछताछ शुरू की। महिला ने बताया कि वह पीलीभीत के हजारा की रहने वाली है। महिला ने बताया कि बीते 23 अप्रैल की देर रात SOG टीम के प्रभारी अपने साथ कई अज्ञात लोगों को लेकर घर में घुस आए। पीड़िता अपने परिवार के साथ सो रही थी, इसी दौरान पुलिसवालों ने छेड़छाड़ करते हुए गुप्तांगों को छूने का प्रयास किया। इसी बीच पीड़िता की आंख खुल गई और उसने शोर मचाया तो परिवार के सभी लोग जाग गए। पीड़िता का कहना है कि मौके पर सभी बदमाश पुलिसवालों ने गन पॉइंट पर परिवार के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़िता के कुंडल छीनकर मौके से बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी से भाग गए।

पुलिस ने नहीं लिया एक्शन, CBCID से कराई जाए जांच

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद हजारा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन कहीं भी पहचान बताने के बावजूद नामजद पुलिसवालों के खिलाफ FIR नहीं दर्ज हुई। तब से न अभी तक कोई कार्रवाई हुई और न ही गिरफ्तारी। घटना के बाद से लगातार विपक्षियों की ओर से मामले में FIR वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता का कहना है कि उसके इस मामले की जांच किसी अन्य विभाग या CBCID से कराई जाए।

पीलीभीत पुलिस के जानकारी जुटा रही लखनऊ पुलिस

एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को आत्मदाह का प्रयास करने वाली सुमित्रा को पुलिसकर्मियों को बचा लिया और गौतमपल्ली थाने के ले आई। पुलिस टीम पीलीभीत पुलिस से इस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है। मामले में उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!