Bareilly News: बिजली चेकिंग करने गई टीम पर हमला,दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bareilly News: फीडर सैनिटाइजेशन कार्य के दौरान चेकिंग टीम पर हमला कर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला सामने आया है।

Sunny Goswami
Published on: 29 April 2025 10:40 PM IST
Bareilly News
X

Electricity worker Team was Attacked during checking case against 2 (Social Media)

Bareilly News: बरेली मीरगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी में फीडर सैनिटाइजेशन कार्य के दौरान चेकिंग टीम पर हमला कर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला सामने आया है। टीम के सदस्यों के साथ गाली- गलौज, हाथापाई और चेकिंग रजिस्टर फाड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों ने टीम के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी

शासन और उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के तहत थाना फीडर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए उपखंड अधिकारी निखिल जायसवाल के नेतृत्व में अवर अभियंता करुणेश मिश्रा, विशाल गंगवार ,प्रशांत कुमार सहित संविदा कर्मी मोहल्ला शिवपुरी में बिजली चेकिंग के लिए पहुंचे थे।

कॉलोनी में चेकिंग का कार्य चल रहा था। इस दौरान आरोप है कि विमल शर्मा उर्फ बिट्टू और शमी पुत्र कल्लू ने चेकिंग टीम के सदस्यों पर गाली गलौज और हाथापाई की। टीम का कहना है कि उन्होंने चेकिंग रजिस्टर भी फाड़ने और फेंकने का प्रयास किया था,आरोपियों ने टीम के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी।

विद्युत बल भी मौके पर मौजूद था

टीम का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं शासन के निर्देश के अनुसार किए जा रहे कार्य में गंभीर बाधा उत्पन्न करती हैं। घटना के वक्त विद्युत बल भी मौके पर मौजूद था। टीम का कहना है यदि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का काम कठिन हो जाएगा ।

आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अवर अभियंता करुणेश मिश्रा ने आरोपियों के खिलाफ थाना मीरगंज में तहरीर दी है जिसमें पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

1 / 1
Your Score0/ 1
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!