Bareilly News: घरेलू क्लेश के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Bareilly News: विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। महिला का शव फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए ।

Sunny Goswami
Published on: 3 May 2025 8:47 PM IST
married man committed suicide
X

wife went to her maternal home husband committed suicide by hanging Thana Baradari  (photo: social media।

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक घरेलू क्लेश का मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने परेशान होकर फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना बहेड़ी के गांव जसाईनगर से एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। महिला का शव फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए । किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। कोतवाल बहेड़ी संजय तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा ।

पति नशे का आदी

दबी जुबान से लोगों का कहना है कि महिला का पति नशे का आदी था जिसके चलते घर में आए दिन क्लेश रहता था । आजकल देखा जा रहा है कि विवाहित जीवन में लोग मानसिक तनाव ज्यादा लेने के चलते गलत कदम उठा रहे है। इस मामले में महिला पुरुषों से ज्यादा आत्महत्या कर रही हैं।

दूसरी मंजिल पर मंजू ने की आत्महत्या

बता दे, इससे पहले रिछोला किफायतुल्ला गांव के निवासी संजय गंगवार उर्फ संजू ने डंडिया सफदरअली गांव की मंजू के साथ छह साल पहले प्रेम विवाह किया था। कुछ समय तक तो सबकुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन बाद में पति-पत्नी में विवाद होना शुरू हो गया। लेकिन एक दिन प्रथम तल पर संजय मकान में सो रहा था। तभी दूसरी मंजिल पर मंजू ने जाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि गृह क्लेश के चलते महिला ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।

1 / 1
Your Score0/ 1
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!