Bareilly News : पेड़ के नीचे मोमबत्ती की रोशनी में जुआ, मीरगंज पुलिस ने आठ जुआरी गिरफ्तार

Bareilly News : मीरगंज पुलिस ने साप्ताहिक बाजार में पेड़ के नीचे मोमबत्ती की रोशनी में जुआ खेलते आठ जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा

Sunny Goswami
Published on: 31 Oct 2025 5:01 PM IST
Bareilly News : पेड़ के नीचे मोमबत्ती की रोशनी में जुआ, मीरगंज पुलिस ने आठ जुआरी गिरफ्तार
X

 Bareilly News ( Image From Social Media )

Bareilly News : थाना मीरगंज पुलिस ने देर रात साप्ताहिक बाजार में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर आठ जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 52 ताश के पत्ते, 1,680 रुपये नकद और मोमबत्तियां बरामद कीं। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

कैसे हुई कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी पंकज कुमार पुलिस टीम के साथ रात में क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग पेड़ के नीचे मोमबत्ती की रोशनी में ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों ओर से घेराबंदी कर दबिश दी।छापे के दौरान आठ लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। सभी आरोपी बाजार में पेड़ के नीचे बैठे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की।

पकड़े गए जुआरियों के नाम

पुलिस ने साप्ताहिक बाजार से निम्नलिखित जुआरियों को गिरफ्तार किया

पप्पू सिंह पुत्र नत्थूलाल, सिमरिया,नत्थूलाल पुत्र रामलाल, रमपुरा,राजपाल पुत्र मोतीलाल, रमपुरा,जुबेर पुत्र माशिर, दियौरिय अब्दुल्लागंज,अब्दुल्लागंज राकेश पुत्र रामकिशन, सिमरिया,जयदीप पुत्र पूरनलाल, रमपुरा,फुलवेज पुत्र जुम्मा खां, दियौरिया अब्दुल्लागंज,जयपाल पुत्र गंगासहाय, धनतियाथानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि जुआ खेलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। बरामद ताश और नकदी को सील कर लिया गया है। अवैध जुए पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!