TRENDING TAGS :
Bareilly News: जिला क्षय अधिकारी ने किया मीरगंज सीएचसी का निरीक्षण, मरीजों को बांटी पोषण किट
Bareilly News: जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर इंतजार हुसैन ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज में रूटीन विजित किया । उन्होंने जानकारी ली कि महीने भर में क्षेत्र में कितने क्षय रोग के मरीज आ रहे है।
जिला क्षय अधिकारी ने किया मीरगंज सीएचसी का निरीक्षण, मरीजों को बांटी पोषण किट (Photo- Social Media)
Bareilly News: उत्तर परदेश के जनपद बरेली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज में सोमवार को जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर इंतजार हुसैन ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षय रोग से ग्रस्त मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही पांच क्षय मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की। इस दौरान डॉक्टर रोहन दिवाकर, फार्मशिस्ट विजयपाल सिंह भदौरिया, पुनीत सक्सेना, आतिफ, राम बहादुर और श्याम सिंह शामिल रहे ।
जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर इंतजार हुसैन ने बताया कि उनके द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज में रूटीन विजित किया गया है । उनके द्वारा यह जानकारी ली गई है कि महीने भर में क्षेत्र में कितने क्षय रोग के मरीज आ रहे है।
टीबी की जांच सरकारी अस्पतालों में निशुल्क
उन्होंने बताया कि टीबी आज के दौर में एक आम बीमारी जैसी हो गई है जिसका हम पूरा कोर्स करके आसानी से उसे खत्म कर सकते है, टीबी की जांच सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है। मरीज की जांच में अगर वो पॉजिटिव आता है तो इसके लिए पोषण से संबंधित प्रति महीने एक हजार रूपए दिए जाते है। आज भी उनके द्वारा सीएचसी पर टीबी के पांच मरीजों को पोषण किट वितरण की गई है।
टीबी के लक्षण
टीबी के दस लक्षण होते है जैसे दो सप्ताह से खांसी होना। मुंह से खून आना, लगातार बुखार रहना, भूख न लगना, लगातार वजन कम होना। रात में पसीना आना,सांस लेने में तकलीफ यह सब परेशानियां अगर किसी भी व्यक्ति को हो तो वो अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपना चेक अप करवा सकते है ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!