Bareilly News: दरगाह पर गए बरेली के दो दोस्त नहाते समय नहर में डूबे, हुई मौत

Bareilly News: दरगाह से लौटते समय नहर में नहाने के दौरान दोनो युवक गहरे पानी में डूबने लगे दोस्तो को डूबता देख गाड़ी के पास खड़े दोस्त चिल्लाने लगे गोताखोरो ने एक युवक को पानी से निकालकर उसे पास के अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

Sunny Goswami
Published on: 1 Jun 2025 10:48 PM IST
Two friends of Bareilly drowned in canal while visiting Dargah
X

दरगाह पर गए बरेली के दो दोस्त नहाते समय नहर में डूबे, हुई मौत (Photo- Social Media)

Bareilly News: बरेली -उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के रहने वाले दो युवकों की पीलीभीत में नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक अपने दोस्तो के साथ दरगाह पर माथा टेकने गए हुए थे । दरगाह से लौटते समय नहर में नहाने के दौरान दोनो युवक गहरे पानी में डूबने लगे दोस्तो को डूबता देख गाड़ी के पास खड़े दोस्त चिल्लाने लगे गोताखोरो ने एक युवक को पानी से निकालकर उसे पास के अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । दूसरे युवक का शव करीब एक घंटे के बाद गोताखोरों ने नहर से बाहर निकाला सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया । युवकों की मौत की सूचना मिलते ही उसके घरों में कोहराम मचा हुआ है ।

जानकारी के मुताबिक बरेली के थाना सुभाष नगर के मिलक रोहदी निवासी 42 वर्षीय मंजूर अहमद पुत्र मखदूम अहमद और 47 वर्षीय अनीस अहमद पुत्र यूसुफ रविवार को अपने की गांव के छह अन्य दोस्तो के साथ पीलीभीत स्थित सेलहा बाबा की दरगाह पर माथा टेकने के लिए गए हुए थे ।

दरगाह पर माथा टेकने के बाद सभी दोस्त गाड़ी से वापस घर के लिए निकले तभी रास्ते मे हल्दीडेंगा के पास एक नहर में नहाने के लिए रुके ।गांव के दोस्त के अनुसार दोनो युवक तैरना जानते थे दोनो ही नहाते हुए नहर में गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे कुछ दूरी पर खड़े दोस्तो ने जब दोनो को डूबते देखा तो हड़कंप मच गया ।

पास के ही गोताखोरों ने मंजूर को कड़ी मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकाला दोस्त उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मंजूर को मृत घोषित कर दिया जबकि अनीस का शव गोताखोरों ने करीब एक घंटे के बाद नहर से बाहर निकाला पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया ।

जैसे ही मृतकों के परिजनों को मौत की सूचना मिली तो उनके घरों में हड़कंप मच गया ,मृतकों के परिजन हादसे की सूचना मिलते ही पीलीभीत के लिए रवाना हो गए ।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!