Bareilly News: अज्ञात चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, पीड़ितों ने पुलिस को दी तहरीर, जानें पूरा मामला

Bareilly News: चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Sunny Goswami
Published on: 15 May 2025 6:31 PM IST
Unidentified robbers robbed three houses, victims reported to police Tahrir
X

अज्ञात चोरों ने तीन घरों में की चोरी पीड़ितों ने पुलिस को दी तहरीर (Photo- Social Media)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों में चोरी करके घटना को अंजाम दिया जैसे ही घर के परिजनों को चोरी होने का पता चला तो उनके होश उड़ गए ,तुरंत ही पीड़ितों ने मामले की सूचना पुलिस को दी । चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया

थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव नथपुरा मे बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार बीती रात करी डेढ़ बजे के आसपास अज्ञात चोर सबसे पहले वीरपाल गंगवार पुत्र लीलाधर के घर बाहर की दीवार पर चढ़कर घुसे और घर के अंदर बक्शे में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित साठ हजार रुपए नगदी लेकर घर से फरार हो गए, अज्ञात चोरों ने वीरपाल की भाभी के घर में घुसकर बक्शे में रखे समान को चोरी किया और फरार हो गए।

फिर उसके बाद चोरों ने करीब चार सौ मीटर दूर जाकर उमाशंकर कोरी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और बक्शे में रखा बेटे की शादी में मिला समान चोरी करके मौके से फरार हो गए । रात को करीब दो बजे जब वीरपाल जागे तो उन्होंने देखा कि कमरे में रखा बक्सा खुला पड़ा हुआ तब जाकर उनको चोरी का पता चला । पीड़ित ने चोरी की सूचना डायल 112 और थाना पुलिस को दी चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से जानकारी लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


पुलिस ने क्या कहा

थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि बुधवार की रात को नथपुरा गांव में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना अंजाम दिया गया है, पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर अज्ञात चोरों को पकड़कर जेल भेजेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story