Bareilly News: जमीनी रंजिश के चलते दो भाइयों पर जानलेवा हमला,एक की मौत दूसरा घायल

Bareilly News: गांव के ही दबंग ने दो सगे भाइयों पर लाठी डंडे धारदार हथियार और तमंचे से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए छोटे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गए

Sunny Goswami
Published on: 8 May 2025 7:00 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Social Media)

Bareilly News: बरेली दस वर्षों से चली आ रही जमीनी रंजिश खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई आरोप है कि गांव के ही दबंग ने दो सगे भाइयों पर लाठी डंडे धारदार हथियार और तमंचे से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए छोटे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गए जबकि बड़ा भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है ।

घटना थाना सिरौली क्षेत्र के गांव दिलीपपुर उर्फ इस्लामनगर की है। यहां रहने वाले हरीश कुमार सिंह के पुत्र सौरभ और गौरव बुधवार दोपहर किसी कार्य से खेत की ओर गए थे परिजनों के मुताबिक इस दौरान गांव के ही प्रकाश नंदकिशोर और चतुर्भुज ने उन्हें घेर लिया और पुरानी रंजिश को लेकर दोनों भाइयों पर लाठी डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया हमलावरों ने दोनों भाइयों को बेरहमी से पीटा और तमंचे की बट से वार किए शोर सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पहुंचे तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे आनन फानन में दोनों घायल भाइयों को जिला अस्पताल लाया गया जहां देर रात सौरभ सिंह ने दम तोड़ दिया बड़े भाई गौरव की हालत स्थित बताई जा रही है ।

परिजनों ने बताया कि आरोपियों से करीब दस साल पहले जमीन को लेकर विवाद चल आ रहा था जिसकी कई बार पंचायत और थाने में शिकायत भी की गई लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी अब रंजिश ने एक की जान ले ली ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । थाना सिरौली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story