TRENDING TAGS :
बस्ती में जयंत चौधरी ने की योगी सरकार की तारीफ कहा, 'अब गन्ना हुआ 400 पार'!, किसानों में खुशी की लहर
Jayant Chaudhary Basti visit: केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी बस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम योगी की खुलकर तारीफ की।
Jayant Chaudhary Basti visit
Jayant Chaudhary Basti visit: आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी बस्ती पहुंचे, मौसम खराब होने की वजह से सरदार पटेल की जयंती पर वाल्टरगंज में नारंग इंटर कॉलेज में होने वाली जनसभा को कैंसल कर दिया गया, बस्ती सर्किट हाउस में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, पूर्वांचल के बस्ती जिले में उनकीब्याह पहली यात्रा है, राष्ट्रीय लोकदल अब पश्चिम में ही नहीं पूरब में भी अपनी पार्टी का विस्तार करने में लगी है।
मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिना किसानों की मांग के गन्ना का मुख्य 30 रुपए कुंतल बढ़ा दिया, जबकि गन्ने के दाम बढ़ाने के लिए न तो कोई किसान न कोई किसान संगठन आंदोलन कर रहे थे। इस से साफ पता चलता है कि एनडीए की सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है, उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के किसानों के चेहरे पर एक मुस्कान आई है।
आज किसान महसूस कर रहे हैं कि जो किसान के दिल की बात है जो जुबान पर नहीं आई उस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा कर दिया, जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ने का दाम एक बार में 30 रुपए बढ़ा दिया इस से पहले बीजेपी कार्यकाल के किसी मुख्यमंत्री ने इतना पैसा नहीं बढ़ाया, लोकदल किसानों के बीच रहती है उनकी भावना को समझती है।
पिछले पार्लियामेंट के चुनाव ने एक नारा हुआ अब की बार 400 पार उस समय मैने कहा था कि तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने पर गन्ने का दाम 400 पार होगा जो हमने बात कही थी वह पूरी हो गई। मैं मुख्यमंत्री जी और केंद्र सरकार को धन्यवाद व्यक्त करता हूं, इस से किसानों को 3000 करोड़ का सीधा फायदा मिलेगा। किसानों को आज एहसास हो चुका है कि यह सरकार किसी और की नहीं किसानों की सरकार है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


