Basti News: रिश्ता टूटा तो होने वाली सास को लेकर फरार हुआ, अलीगढ़ नहीं अब बस्ती से मामला आया सामने

Basti News: जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक युवक पर होने वाली सास को भगा ले जाने का आरोप लगा है, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Amril Lal
Published on: 29 April 2025 6:10 PM IST
Basti news
X

youth accused of fled with his would be mother in law in Dubaulia police station (Photo: Social Media)

Basti News: जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक युवक पर होने वाली सास को भगा ले जाने का आरोप लगा है, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में दुबौलिया पुलिस भी छानबीन कर रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी पड़ोसी जिले गोंडा के खोड़ाड़े थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी। इसके बाद दोनों परिवारों में बातचीत भी होने लगी। कुछ कारणवश युवक के स्वजन ने शादी करने से इन्कार कर दिए, लेकिन युवक का सास के साथ बातचीत जारी रहा। लड़की की दूसरे जगह भी शादी तय हो चुकी है। बताया जा रहा है कि शादी 15 मई को होनी है। इसी बीच युवक 25 अप्रैल को होने वाली सास को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। फरार महिला के पति का कहना है कि पत्नी उसी के चंगुल में है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गोंडा के संबंधित थाने में दर्ज कराई गई है।

महिला की गुमशुदगी का केस दर्ज

थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि गोंडा जिले की खोड़ारे थाने में एक महिला की गुमशुदगी का केस दर्ज है। इसकी जांच-पड़ताल में वहां की पुलिस थाने पर सहयोग लेने के लिए आई थी। आरोपित युवक की तलाश की गई, वह अपने गांव में नहीं मिला। सर्विलांस की मदद से आरोपित की लोकेशन पता कर गोंडा पुलिस को सहयोग किया जा रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story