‘चल हट...भाग यहां से’, गाड़ी हटाने को कहा तो भड़क गया BJP MLC का बेटा, ट्रैफिक पुलिस से की तू-तड़ाक

Hathras News: ट्रैफिक पुलिसकर्मी के सड़क से वाहन को हटाने के लिए कहने पर एमएलसी के बेटे का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

Shishumanjali kharwar
Published on: 12 Aug 2025 12:48 PM IST
Hathras News
X

Hathras News

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में ट्रैफिक पुलिसकर्मी और भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी बेटे में जमकर कहासुनी हो गयी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी के सड़क से वाहन को हटाने के लिए कहने पर एमएलसी के बेटे का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बेहद अभद्र तरीके से बात करते हुए विधायक के बेटे ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से कहा कि चल हट..भाग यहां से। महिंद्रा स्कॉर्पियों पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था और उसमें सवार युवक ने खुद को अलीगढ़ से भाजपा एमएलसी ऋषिपाल सिंह का बेटा चौधरी तपेश बताते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी से काफी तू-तड़ाक की।

गाड़ी में मौजूद था गनर

दरअसल मामला हाथरस के सासनी कोतवाली क्षेत्र के निकट चौराहे का बताया जा रहा है। जहां स्कॉर्पियो गाड़ी यूपी 81 बी 2324 सड़क किनारे खड़ी थी। जिससे चौराहे पर जाम लग गया था। जाम बढ़ता देख ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसपी सिंह ने वाहन को सड़क से हटाने के लिए कहा। ट्रैफिक पुलिसकर्मी का इतना कहना था कि भाजपा एमएलसी के बेटे चौधरी तपेश भड़क गये और सिपाही से बेहद अभद्रता के साथ कहा कि चल हट, भाग यहां से। यहीं नहीं सड़क से वाहन हटाने से भी इनकार कर दिया। वाहन पर भाजपा विधायक लिखा था और बोनट पर भाजपा का झंडा भी लगा हुआ था।

इसके साथ ही वाहन के अंदर गनर भी मौजूद था। जोकि विधायक पुत्र की बदसलूकी में साथ दे रहा था। यह देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी मामले का वीडियो बनाते हुए कहा कि सड़क पर जाम लगा रहे है। इसके ऊपर बदतमीजी भी कर रहे हो। इससे आपके पिता का नाम ही बदनाम हो रहा है। मैं आपसे दो गुना ज्यादा पढ़ा-लिखा हूं। इसलिए बात करने का सलीका जानता हूं। ट्रैफिक पुलिसकर्मी और चौधरी तपेश की बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस संबंध में हाथरस एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले का एक वीडियो संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!