TRENDING TAGS :
बीजेपी बनना चाह रही OBC हितैषी, कांग्रेस लेना चाह रही जातिगत जनगणना का श्रेय, मायावती का इस मुद्दे पर आया बड़ा बयान
Mayawati on Caste Census: जातिगत जनगणना पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा है।
Mayawati on Caste Census
Mayawati on Caste Census: केंद्र सरकार ने जब से देश में जातिगत जनगणना कराने की बात कही है तब से इस मुद्दे को लेकर पूरे देश में राजनीति तेज हो गई है। जातिगत जनगणना के ऐलान के बाद सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार को समर्थन देते हुए कहा कि ये बताएं कि कब और कैसे होगा ये काम। इसके अलावा कई बड़ी पार्टियों के नेताओं ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया। जातिगत जनगणना को लेकर यूपी में भी राजनीति तेज हो गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि भाजपा इसके जरिए ओबीसी की हितैषी बनने में लगी है। वहीं कांग्रेस इसका श्रेय अपने ऊपर लेने की कवायद में लगी है।
मायावती ने किया बड़ा हमला
अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए मायावती ने कहा कि काफी समय ना- ना करने के बाद अब जाके केंद्र सरकार राष्ट्रीय जनगणना के साथ जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया है। इसमें भाजपा व कांग्रेस आदि द्वारा इसका श्रेय लेकर खुद को ओबीसी हितैषी सिद्ध करने की होड़, जबकि इनके बहुजन-विरोधी चरित्र के कारण ये समाज अभी भी पिछड़ा, शोषित व वंचित।
मायावती ने आगे कहा, "वैसे भी आज कांग्रेस एवं भाजपा आदि की अगर नीयत व नीति बहुजन समाज के प्रति पाक-साफ होती तो ओबीसी समाज देश के विकास में उचित भागीदार बन गया होता, जिससे इनके मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का ’आत्म-सम्मान व स्वाभिमान’ का मिशन सफल होता हुआ ज़रूर दिखता।"
ओबीसी का हित सिर्फ बीएसपी में है- मायावती
मायावती ने अपने पोस्ट में लिखा, "बाबा साहेब एवं बीएसपी के अनवरत संघर्ष के कारण ओबीसी समाज आज जब काफी हद तक जागरुक है, तो दलितों की तरह ओबीसी वोटों के लिए ललायित इन पार्टियों में इनका हितैषी दिखने का स्वार्थ व मजबूरी है, अर्थात् स्पष्ट है कि ओबीसी का हित बीएसपी में ही निहित है, अन्यत्र नहीं।" उन्होंने आगे कहा कि ’वोट हमारा राज तुम्हारा-नहीं चलेगा’ के मानवतावादी संघर्ष को सही व सार्थक बनाकर अपने पैरों पर खड़े होने का समय करीब है, जिसके लिए कोताही व लापरवाही घातक तथा भाजपा व कांग्रेस आदि पार्टियों पर दलित, ओबीसी समेत बहुजन-हित, कल्याण व उत्थान हेतु भरोसा करना ठीक नहीं है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge