UP Politics: मायावती का बड़ा एलान! अकेले दम पर लड़ेंगी चुनाव, क्या है बीएसपी की चुनावी तैयारी

UP Politics: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेंगी

Virat Sharma
Published on: 31 Aug 2025 4:52 PM IST
BSP Chief Mayawati says Bihar Assembly elections will be fought alone
X

मायावती का बड़ा एलान ! अकेले दम पर लड़ेंगी चुनाव, क्या है बीएसपी की चुनावी तैयारी (Photo- Newstrack)

Political News: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि बीएसपी आने वाले चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन किए बिना अकेले दम पर मैदान में उतरेगी। उन्होंने बताया है कि बीते दो दिनों में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ लंबी बैठक कर तैयारियों की गहन समीक्षा की गई है।

बैठक में यह फैसला लिया गया कि पार्टी आने वाले समय में अपने स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों जैसे यात्राएं और जनसभाएं शुरू करेगी, जिनकी जिम्मेदारी खास तौर पर पार्टी पदाधिकारियों को दी गई है। इन कार्यक्रमों का संचालन खुद मायावती के नेतृत्व में होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन गतिविधियों की विशेष ज़िम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, केंद्रीय कोऑर्डिनेटर एवं राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और बीएसपी की बिहार स्टेट यूनिट को सौंपी गई है।

क्या है बीएसपी का चुनावी प्लान

बिहार की राजनीतिक और भौगोलिक विविधता को देखते हुए पार्टी ने राज्य की सभी विधानसभा सीटों को तीन ज़ोन में बांटकर वरिष्ठ पदाधिकारियों को क्षेत्रवार ज़िम्मेदारियां देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, पार्टी ने यह भी संकेत दिया है कि बदलते राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए बीएसपी राज्य में प्रभावी परिणाम लाने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को तन, मन और धन से पूरी मुस्तैदी के साथ काम करने का निर्देश दिया गया।

उड़ीसा और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी बीएसपी संगठन की मजबूती

बीएसपी प्रमुख मायावती ने इस दौरान यह भी बताया कि इससे पहले उड़ीसा और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी बीएसपी संगठन की मजबूती के लिए ज़मीनी स्तर पर तैयारियां की गई हैं। यूपी मॉडल को अपनाते हुए इन राज्यों में जिला से लेकर पोलिंग बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन किया गया है। इन प्रयासों की समीक्षा बैठकें भी मायावती ने खुद ली हैं। वहीं बिहार चुनावों को लेकर बीएसपी के इस आक्रामक रुख से राज्य में चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!