TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: रैली में 15 नेताओं की जेब काटने वाले 12 अन्तर्राज्यीय डकैत गिरफ्तार
Bulandshahr News: खानपुर में 18 मई 2025 को बाबूजी कल्याण सिंह लॉ कॉलेज नंगला आलमपुर का उद्घाटन समारोह था, जिसमें इलाके के दर्जनों नेताओं सहित हजारों लोग एकत्र हुए थे।
bulandshahr news
Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद के खानपुर में बाबूजी कल्याण सिंह लॉ कॉलेज नंगला आलमपुर के उद्घाटन समारोह में जेबकतरों ने 15 नेताओं की जेब काटकर करीब 1.75 लाख रुपए उड़ाए लिए, हालांकि खानपुर पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही डकैती की योजना बनाते 12 अन्तर्राज्यीय डकैतों को गिरफ्तार कर जेब कतरी की वारदात का खुलासा किया लेकिन बरामदगी महज 16,700 रुपये की ही हो सकी, हालांकि 7 अवैध चाकू व एक होन्डा इमेज कार भी बरामद की है।
इनॉग्रेशन समारोह में 15 नेताओं की जेब काट 1.75 लाख से अधिक उड़ाए
खानपुर में 18 मई 2025 को बाबूजी कल्याण सिंह लॉ कॉलेज नंगला आलमपुर का उद्घाटन समारोह था, जिसमें इलाके के दर्जनों नेताओं सहित हजारों लोग एकत्र हुए थे। इसी फंक्शन में जेबकतरो ने 15 नेताओं की जेब काट डाली। करीब 1.75 लाख रुपए की नगदी जेब कतरो ने उड़ाई ली और फरार हो गए। इस संबंध में बॉबी त्यागी पुत्र रमेश चंद त्यागी स्याना ने एफआईआर दर्ज कराई है।
सर्राफा व्यापारी के यहां डकैती को बना रहे थे योजना, पुलिस के हत्थे चढ़े
बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि बीती रात खानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक सर्राफा व्यापारी के यहां डकैती की योजना बना रहे 12 डकैतों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इमरान पुत्र असगर, राहुल जाटव पुत्र स्वं0 भगवान दास, सुनील जाटव पुत्र बेनामी सिंह, यामीन सैय्यद पुत्र सुल्तान सैय्यद, जाकिर पुत्र हबीब, मोबीन शेख पुत्र सलीम ,गुड्डू उर्फ मुन्तियाज पुत्र शमशाद अली,जुबैर हुसैन पुत्र शाहिद निवासी जनपद हाथरस, चन्द्रपाल धीमर पुत्र स्वं0 कालीचरण, मानसिंह जाटव पुत्र स्व0 ईश्वरीलाल, भगवान दास शर्मा पुत्र स्वं0 चरणदास शर्मा निवासी जनपद अलीगढ, आकाश गिहार उर्फ रामपाल पुत्र बत्ती सिंह निवासीगण जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 16700 रुपए की नगदी, कार और सात चाकू बरामद किए गये हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!