TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: रेप के बाद प्रेग्नेंट हुई किशोरी, SSP के आदेश पर हुई FIR,आरोपी फरार
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में रेप के बाद दलित किशोरी के 7 माह की गर्भवती हो जाने का मामला उस समय प्रकाश में आया जब पीड़िता परिजनों के साथ न्याय की गुहार लेकर SSP दिनेश सिंह के पास पहुंची।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में रेप के बाद दलित किशोरी के 7 माह की गर्भवती हो जाने का मामला उस समय प्रकाश में आया जब पीड़िता परिजनों के साथ न्याय की गुहार लेकर SSP दिनेश सिंह के पास पहुंची, कई माह से FIR दर्ज कराने को थाने और पुलिस चौकी के चक्कर काट रही पीड़िता की आज SSP के आदेश के बाद FIR दर्ज हुई, अनूपशहर के सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि पीड़िता को मैडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया है।
16 साल की किशोरी से 50 साल का कामान्ध कर रहा था रेप
अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र निवासी 16 साल की दलित किशोरी बकरियां चराने जंगल में जाती थी। पीड़िता की माने तो 50 साल का ऋषिपाल उसके साथ अक्सर गंदा काम करता था, बेटी के गुमसुम रहने और अब पेट बाहर निकलने पर परिजनों को बेटी संग रेप होने की जानकारी मिली।
पीड़ित परिवार का पुलिस चौकी और थाने से भगाने का आरोप
जब परिजनों को हुई तो पीड़िता को साथ लेकर परिजन इलाके की पुलिस चौकी पर पहुंचे, पीड़ित परिवार का दावा है कि चौकी इंचार्ज ने रिपोर्ट नहीं लिखी, चौकी से भगा दिया, आरोप है कि थाने पर भी सुनवाई नहीं हुई, पीड़िता परिवार न्याय और कार्रवाई की गुहार लेकर अधिकारियों की चौखट पर जाता रहा मगर सुनवाई नहीं हो सकी, ये आलम तब था जय यूपी की योगी सरकार ने पुलिस अधिकारियों को नारी अपराध में कोताही न बरतने और तत्काल सख्त एक्शन लेके के निर्देश जारी कर रहे है।
पीड़ित परिवार ने SSP से लगाई न्याय ,कार्रवाई की गुहार
दरअसल आज 16 साल की रेप पीड़ित गर्भवती को लेकर उसके परिजन SSP कार्यालय पहुंचे, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह को आप बीती बताई, अनूपशहर पुलिस पर भी भगा देने का आरोप लगाया। मामले को लेकर SSP दिनेश सिंह अविलंब एक्शन मोड में आ गए, सीओ को मामला दर्ज करा सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
एक्शन में SSP तो हुई FIR
अनूपशहर के सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर ऋषिपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, 16 साल की किशोरी से 50 साल के ऋषिपाल द्वारा लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता को मैडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेजा गया है। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी, आरोपी भी दलित है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge